बड़े काम का है AC का पानी, कहीं आप तो नहीं कर रहे इसे बर्बाद?

10 July 2024

उमस भर गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, मानसून  शुरू होने के साथ ही कई लोगों को उमस का सामना करना पड़ता है. इससे राहत पाने के लिए लोग AC का यूज करते हैं. 

उमस भरी गर्मी शुरू  

Credit: AI image

इस मौसम में AC से पानी ज्यादा मात्रा में निकलता है. क्या आप जानते हैं कि AC से निकलने वाला पानी कितने काम का साबित हो सकता है.

बड़े काम का AC का पानी 

Credit: Getty

आज आपको AC से निकलने वाले पानी के बारे में बताने जा रहे हैं. यह पानी बड़े काम का है और इसे स्टोर करने का खास तरीका भी बताने जा रहे हैं. 

बड़े काम का AC का पानी 

Credit: Getty

AC से निकलने वाले पानी को आप कपड़ों की धुलाई या फिर घर की सफाई आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसे बर्तन की धुलाई में भी यूज कर सकते हैं. 

AC का पानी यहां करें यूज

Credit: Getty

AC से निकलने वाले पानी को आप बाल्टी आदि में स्टोर कर सकते हैं. बाद में जरूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

बाल्टी में भी करें स्टोर 

Credit: Getty

AC से निकलने वाला पानी का साफ होता है, ऐसे में इस पानी को कूलर आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है. कई लोग कूलर में बोरिंग का खारा पानी डालते हैं, जिसकी वजह से उसमें जंग लग जाती है. 

कूलर में भी करें यूज 

Credit: Getty

AC से निकलने वाला पानी बैटरी के अंदर डालना चाहिए या नहीं, ये अभी चर्चा का विषय है. कई लोग सही और कुछ एक्सपर्ट गलत बताते हैं.

क्या बैटरी में डालें ये पानी? 

Credit: Getty

एक्सपर्क्ट बताते हैं कि बैटरी में AC से निकलने वाला पानी की वजह से आपकी बैटरी खराब हो सकती है. दरअसल, गलत इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन की वजह से बैटरी खराब हो सकती है. 

क्या बैटरी हो जाएगी खराब?

AC से निकलने वाले पानी को स्टोर करने का बेस्ट तरीके का सजेशन बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा की तरफ से दिया है. उन्होंने कुछ दिन पहले एक पोस्ट शेयर किया था.

ऐसे करें AC का पानी स्टोर