01 Aug 2024
Credit: Getty
दिल्ली-NCR समेत देश में ऐसी कई जगह हैं, जहां बारिश बहुत ही कम हो रही है. ऐसे में लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर सवाल आता है कि बारिश या फिर मानसून के इस मौसम में AC कैसे चलाएं.
Credit: Getty
मानसून या बारिश के इस मौसम में AC को यूज करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहे हैं, जिसके बाद आप परफेक्ट तरीके से AC यूज़ कर सकते हैं.
Credit: Getty
कई AC में Dehumidifier Mode होता है, जो पानी की एक बूंद के आइकन के साथ नजर आ सकता है. सेटिंग में जाकर आप बिना कूलिंग बढ़ाए कूल एयर में मौजूद ज्यादा Moisture कम कर सकते हैं.
Credit: Getty
मानसून के मौसम में सही टेंप्रेचर का पता होना चाहिए, जो 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस तक है. यह रेंज कंफर्टेबल और पावर सेविंग के काम आ सकता है.
Credit: Getty
मानसून के इस मौसम में AC को अच्छे से चलाने के लिए जरूरी है कि उसकी मेंटेनेंस पर ध्यान दें. फिल्टर को रेगुलरली क्लीन करते रहे और जरूरत पड़े तो रिप्लेस भी कर सकते हैं.
Credit: Getty
AC से बेहतर कूलिंग और पावर एफिसिएंसी के लिए जरूरी है कि आप AC की लीकेज आदि चेक करा सकते हैं. अक्सर लीकेज की वजह से AC सही से काम नहीं करता है.
Credit: Getty
AC से बेहतर कूलिंग के लिए जरूरी है कि सीलिंग फैन्स का इस्तेमाल करें. ऐसे में कूलिंग पूरे कमरे में फैल और AC पर भी लोड कम पड़ेगा.
Credit: Getty
AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए जरूरी है कि कमरे के अंदर हीट जनरेटिंग एप्लाइसेंस आदि को ना रखें. ऐसा करने से AC की कूलिंग प्रभावित हो सकती है.
Credit: Getty
कमरे में बेहतर कूलिंग के लिए जरूरी है कि आप Humidity Monitor का इस्तेमाल करें. Humidity Monitor को ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं.
Credit: Getty