ना बिजली, ना गैस, ऑटोमैटिक पानी गर्म करता है ये गीजर

21 Oct 2024

Credit: AI Image

सर्दियों ने दस्तक दे दी है, कई लोगों ने अपने AC आदि भी बंद कर दिए हैं. सर्दियों के साथ लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत गीज़र की होती है.

पानी को गर्म करेगा गीज़र

Credit: AI Image

यूं तो बाजार में कई प्रकार के गीज़र मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर्स के साथ आते हैं. साथ ही यहां कई कैपिसिटी साइज भी मिल जाते हैं.

बाजार में कई ऑप्शन मौजूद 

Credit: AI Image

यहां आज आपको एक ऐसे गीज़र के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ना तो इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करता है और ना ही CNG/LGP का इस्तेमाल करता है. 

ना बिजली, ना गैस की जरूरत 

Credit: GettyImages

यहां हम सोलर गीज़र या सोलर वॉटर हीटर की बात कर रहे हैं. ये गीज़र आसानी से ऑनलाइन और रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकते हैं. इसे छत पर आसानी से लगाया जा सकता है.

सोलर वॉटर गीजर 

Credit: Credit name

इसके बाद ये सोलर गीजर खुद ब खुद पानी गर्म करते हैं और उसे एक टैंक में स्टोर कर देते हैं. इसके बाद आप आसानी से उस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ऑटोमैटिक करता है काम 

Credit: AI Image

बाजार में कई ब्रांड मौजूद हैं, जो सोलर सिस्टम के तहत चलने वाले गीजर प्रोवाइड कराते हैं. इसमें बिना इलेक्ट्रिसिटी के पानी गर्म होता है.

ढेरों ब्रांड्स मौजूद 

Credit: AI Image

आपका बड़ा परिवार है और आपके घर में कई वॉशरूम हैं, तो अलग-अलग गीजर लगाने की वजह आप एक ही गीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बड़े परिवार के लिए उपयोगी 

Credit: AI Image

सोलर वॉटर हीटर के अंदर यूजर्स को खर्चा बहुत ही कम पड़ेगा. इसका ऑपरेशनल कॉस्ट काफी कम है. यह सूरज की रोशन से काम करता है, जो एकदम फ्री है. 

आएगा कम खर्च 

Credit: AI Image

सोलर वॉटर हीटर एक लंबे समय तक चलने वाला प्रोडक्ट है. इसे 10-15 साल तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.  

लंबे समय तक चलेगा 

Credit: AI Image