बाइक, स्कूटी और कार वालों के लिए उपयोगी
बारिश के दौरान कार, बाइक और स्कूटर को कई बार बारिश के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज आपको एक खास प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, Flipkart, Amazon और स्थानीय बाजार में कई पंचर किट और इलेक्ट्रिक व नॉन इलेक्ट्रिक छोटा एयर पंप मिल जाएगा. इससे बाइक और स्कूटर के टायर में हवा भर सकते हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में ढेरों प्रकार के एयर पंप मिल जाएंगे, जो कार के टायर में हवा भरने का काम करते हैं. इन्हें tyre inflator के नाम से भी सर्च कर सकते हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेरों प्रकार के पंप मिल जाएंगे, जो टायर में हवा भरने का काम करते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 500 रुपये है.
अधिकतर एयर पंप पर एयर प्रेशर चेक करने का भी ऑप्शन दिया गया है. हालांकि ये इलेक्ट्रिक और नॉन इलेक्ट्रिक मॉनिटर हो सकते हैं.
कई tyre inflator के साथ पंचर किट का सामान भी कॉम्बो के रूप में मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स खुद ही पंचर लगा सकते हैं. इसमें थोड़ी सावधानी बरतें.
ये tyre inflator सिर्फ कार, बाइक और स्कूटर के टायर में हवा भरने तक ही सीमित नहीं है. इनकी मदद से बास्केट, फुटबॉल और हवा वाले पूल भी फुला सकते हैं.
किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें. जरूरत पड़ने पर रिव्यू और बायर्स द्वारा पोस्ट की गई फोटो भी देख सकते हैं.
किसी भी टायर एयर पंप को खरीदने से पहले उसकी कैपिसिटी को चेक कर लें. साथ ही चेक कर लें कि वह बाइक या कार के काबिल है या नहीं.