2 हजार रुपये से भी सस्ती हैं ये स्मार्टवॉच, मिलेंगे हेल्थ ट्रैकिंग और कॉलिंग फीचर

2 हजार रुपये से भी सस्ती हैं ये स्मार्टवॉच, मिलेंगे हेल्थ ट्रैकिंग और कॉलिंग फीचर

By: Aajtak.in

Flipkart, Amazon और स्थानीय बाजार में ढेरों ब्रांड हैं, जो किफायती प्राइस सेगमेंट में स्मार्टवॉच की बिक्री कर रहे हैं. इनमें हेल्थ ट्रैकिंग और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर दिए हैं.

इनमें हैं कई दमदार फीचर

Noise की इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का डिस्प्ले दिया है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है. इस वॉच की कीमत 1799 रुपये है.

Noise Pulse 2 Max 

इस स्मार्टवॉच में DND का ऑप्शन है. इसमें 150 से अधिक क्लाउड बेस्ड कस्टमाइज वॉच फेस मौजूद हैं. 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं.

Noise Pulse 2 Max फीचर्स 

इस स्मार्टवॉच को एमेजॉन पर 1799 रुपये में लिस्टेड किया है. इसमें 1.30 इंच का डिस्प्ले दिया है. इसमें AI Voice Assistant के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर है.

Fire-Boltt Phoenix Pro

राउंड शेप के डायल में आने वाली इस स्मार्टवॉच में सिंगल चार्ज पर 7 दिन का बैकअप मिलेगा. इसमें 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.

Phoenix Pro के अन्य फीचर्स 

यह स्मार्टवॉच 1.85 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और 24x7 काम करने वाला हेल्थ ट्रैकिंग फीचर है.

beatXP Marv Neo 

इसकी कीमत 1199 रुपये है. इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसमें क्लाउड बेस्ड वॉच फेस भी मिलेंगे.

beatXP Marv Neo की कीमत 

फास्ट्रैक की इस स्मार्टवॉच की कीमत 1995 रुपये है. इसमें 1.83 इंच का डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के फीचर है. इसमें 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं.

Fastrack Revoltt FS1

यह 10 मिनट के चार्ज में फुल डे का बैकअप दे सकता है. फुल चार्ज होने पर 7 दिन का बैकअप दे सकता है. इसमें ऑटो स्लीप ट्रैकर है.

Fastrack Revoltt FS1 के फीचर्स