मिलेगा ब्लूटूथ कॉलिंग
भारत में Samsung और Apple समेत कई ब्रांड की Smart Watch मौजूद है, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आती हैं. आज 5000 रुपये से सस्ती कीमत में आने वाली वॉच के बारे में बताने जा रहे हैं.
Fastrack Revoltt FS1 Pro में 1.96 inch का सुपर Super AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर मिलता है.
Fastrack के इस स्मार्टवॉच की कीमत फ्लिपकार्ट पर 4,495 रुपये है. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह 10 मिनट के चार्ज में फुल डे का बैटरी बैकअप देगी. साथ ही फुल चार्ज में 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा.
Realme Watch 2 Pro में 1.75 इंच का हाई रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दिया है. एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 14 दिन की बैटरी बैकअप दे सकता है. इसमें ब्लैक स्ट्रैप्स हैं.
Realme Watch 2 Pro की फ्लिपकार्ट पर कीमत 4499 रुपये है. इसमें इनडोर और आउटडोर फिटनेस ट्रैकर दिए गए हैं.
boAt Lunar Connect Pro भारत में फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है. इसमें 1.39 inch का AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह एक्टिव ब्लैक स्ट्रैप्स के साथ आती है.
boAt Lunar Connect Pro को 4299 रुपये में लिस्टेड किया है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग वाली यह वॉच सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है.
CrossBeats Ignite Spectra Plus में 1.83 inch Super AMOLED डिस्प्ले है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है.
CrossBeats Ignite Spectra Plus की कीमत 4999 रुपये एमेजॉन पर है. इसमें 150 से अधिक सॉन्ग को स्टोर कर सकते हैं. इसे नेकबैंड और TWS से कनेक्ट कर सकेंगे.