बड़े काम की है ये स्मार्ट रस्सी, आपके फोन से हो जाएगी कनेक्ट 

23 July 2025

Credit: Amazon

क्या आपने एक स्मार्ट रस्सी के बारे में सुना है? मार्केट में आपको ऐसी रस्सी मिल जाएंगी, जो स्मार्ट हैं. यानी इसमें कुछ खास फीचर्स आते हैं. 

मिलते हैं खास फीचर्स

Credit: Amazon

हम बात कर रहे हैं जम्प रोप यानी कूदने वाली रस्सी की, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है. अब आप सोचेंगे कि इसका फायदा क्या है?

स्मार्ट कनेक्टिविटी मिलेगी 

Credit: Amazon

ये स्मार्ट रोप ध्यान रखेगी कि आपने कितनी रस्सी कूदी है. ये स्किपिंग ड्यूरेशन, टोटल जंप, कैलोरी बर्न और आप कितने बार फंसे ये भी काउंट करती है. 

क्या है फायदा? 

Credit: Amazon

इसकी मदद से आप अपने वर्कआउट पर फोकस कर सकते हैं और आपको ये गेस करने की जरूरत नहीं होगी कि आपने कितनी रस्सी कूदी हैं.

वर्कआउट पर कर पाएंगे फोकस

Credit: Amazon

मार्केट में आपको ऐसी कई स्मार्ट रोप मिल जाएंगी, जो अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर आती हैं. आप 200 रुपये से 5000 तक के बजट में खरीद सकते हैं.

कितने में मिलेगा? 

Credit: Amazon

ध्यान रखें कि अलग-अलग बजट में आने वाली ये स्मार्ट रोप्स अलग-अलग फीचर्स ऑफर करती हैं. इन रोप्स को आप फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. 

मिलते हैं कई सारे फीचर्स

Credit: Amazon

कुछ ऑप्शन LCD डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो आपको तमाम डिटेल्स दिखाते हैं. ये फिटनेस बैंड की तरह काम करती है.

LCD डिस्प्ले मिलेगा 

Credit: Amazon

जैसे फिटनेस बैंड में आपको स्टेप काउंट की जानकारी मिलती है, उसी तरह से ये स्मार्ट रोप आपको जम्प, कैलोरी बर्न और दूसरी डिटेल्स ऑफर करती है.

फोन में भी मिलेंगी डिटेल्स 

Credit: Amazon

वैसे स्मार्ट वॉच में भी स्किपिंग का विकल्प मिलता है, जो आपको ये डिटेल्स बताता है. इसलिए इसे खरीदने से पहले समझ लें आपको इसकी जरूरत है या नहीं.

इस बात का रखें ध्यान

Credit: Amazon