15 April 2024
देश के कई राज्यों में भयंकर गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में कई लोग अपने घर में AC लगवाना तो चाहते हैं, लेकिन घर में तोड़फोड़ नहीं करना चाहते हैं.
आज आपको एक ऐसे AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद आप घर में बिना किसी तोड़फोड़ के एयर कंडिशनर लगवा सकते हैं.
यहां Portable AC की बात हो रही है. ये AC आप कूलर की तरह घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं और इसे चला सकते हैं.
Portable AC का साइज एक छोटे कूलर की तरह होता है, जिसमें चार पहिए हैं. ऐसे में आप इस AC को घर के किसी भी कौने में रख सकते हैं.
AC ऑन होने के बाद आउटर यूनिट से गर्म हवा भी निकलता है. Portable AC में उस हवा को एक पाइप के जरिए मैनेज किया जा सकता है. इस पाइप को घर या कमरे से बाहर कर सकते हैं.
Portable AC के बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और कैपिसिटी के साथ आते हैं. आमतौर पर ये आपको 1 Ton में मिल जाएगा.
Portable AC की कीमत विंडोज AC से ज्यादा होती है. Croma ऑनलाइन पोर्टल पर जब हमने 1 Ton Portable AC पर चेक की तो वह 33,990 रुपये है.
Croma 1.5 Ton Portable AC को Croma ऑनलाइन पोर्टल पर 43,990 रुपये में लिस्टेड किया है. Portable AC को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.
Portable AC को खरीदने से पहले, एक बार उसके फीचर्स और कूलिंग कैपिसिटी आदि के बारे में जान लीजिए. 1 Ton AC 90 स्क्वेयर फीट तक के रूम को ठंडा रख सकता है.
Portable AC अन्य विंडोज और Split AC की तरह इलेक्ट्रिसिटी की खपत करता है. हालांकि इलेक्ट्रिसिटी सेविंग के लिए स्टार रेटिंग को चेक करें.