JioBook से Asus तक

 20 हजार रुपये से कम में आते हैं ये लैपटॉप

03 Aug 2023

Aajtak.in

Reliance Jio  ने भारत में नया लैपटॉप JioBook लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की कीमत 16,499 रुपये है. इस लैपटॉप में 11 इंच का डिस्प्ले समेत कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. लेकिन 20 हजार रुपये के सेगमेंट में यह अकेला नहीं है. 

JioBook हुआ लॉन्च

दरअसल, भारत में लैपटॉप सेगमेंट काफी विशाल है. इसमें अलग -अलग प्राइस सेगमेंट में कई ऑप्शन मौजूद हैं. आज हम 20 हजार रुपये कम कीमत में आने वाले Affordable Laptop के बारे में बताने जा रहे हैं. 

लैपटॉप में ढेरों सेगमेंट 

जियो के इस लैपटॉप में 11 inch का स्क्रीन है, जिसमें वेब कैम मिलता है. साथ ही इसमें 4 GB LPDDR4 और 64 GB eMMC स्टोरेज मिलती है. यह 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है.

JioBook के फीचर्स 

कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप 8 घंटे की बैटरी लाइफ में आता है. साथ ही इसमें 100GB का क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. बतौर ऑपरेटिंग सिस्टम Jioos दिया है.  

8 घंटे का बैटरी बैकअप 

Lenovo E41-55 AMD Amazon पर 18999 रुपये में लिस्टेड है. इसमें 14inch का HD स्क्रीन मिलता है, जिसमें 220nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

Lenovo E41-55 AMD

लेनोवो के इस लैपटॉप में यूजर्स को 4GB RAM और 1 TB HDD स्टोरेज मिलती है. इसमें AMD ग्राफिक्स दिया है. इसका वजन 1.59 किलोग्राम है. 

 रैम और स्टोरेज 

HP के इस लैपटॉप में 11.6 inch का स्क्रीन दिया है. इसमें MediaTek MT8183 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 4 GB RAM और 64 GB eMMC का इस्तेमाल किया है.

HP Chromebook 11a

HP का यह लैटपॉप Chrome OS पर काम करता है. इसमें फास्ट चार्जर, गूगल असिस्टेंट समेत Light Touchscreen भी देखने को मिलेगा. 

HP Chromebook के फीचर्स 

18,990 रुपये मे ASUS Chromebook Touch आता है. इसमें 15.6 inch का स्क्रीन दिया है. इसमें 200 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसका वजन 1.69 किलोग्राम है.

ASUS Chromebook 

ASUS Chromebook में Intel Celeron Dual Core का प्रोसेसर दिया है. इसमें 4 GB और 64 GB EMMC स्टोरेज दी है. यह लैपटॉप क्रोम ओएस पर काम करता है. 

ASUS Chromebook प्रोसेसर