बरसात में कीड़े-मकोड़ों की होगी No Entry

600 रुपये से कीमत शुरू

29 June 2023

Aajtak.in

भारत के कई राज्यों में मानसून पहुंच गया है और झमाझम बारिश भी शुरू हो गई है. इस मौसम में कई लोगों को कीड़े-मकोड़ों का भी सामना करना पड़ता है. 

कीड़े-मकोड़ों को घर से रखेंगे दूर 

घर से कीड़े-मकोड़ों को दूर रखने के लिए कुछ खास प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये प्रोडक्ट बेहद ही मामूली बिजली की खपत करते हैं. 

घर से ऐसे दूर रखें कीड़े 

बाजार में Insect Killer Machine नाम के कई प्रोडक्ट मौजूद हैं. ये अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर के साथ आते हैं. 

क्या है नाम 

Insect killer machine को Amazon और Flipkart के अलावा स्थानीय बाजार से भी खरीद सकते हैं.

कहां से खरीदें 

insect killer machine को जब हमने फ्लिपकार्ट पर सर्च किया तो शुरुआती कीमत 600 रुपये आई है. इसमें कई प्रोडक्ट 2000 रुपये तक के प्राइस सेगमेंट में भी आते हैं.

क्या है कीमत 

Insect killer machine में रिचार्जेबल फीचर मिलता है, जिसे चार्ज करने के बाद लाइट जाने के बाद भी इस्तेमाल कर सकेंगे, 

रिचार्जेबल फीचर 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, कुछ प्रोडक्ट कीड़े-मकोड़ों के अलावा चूहों और मच्छर आदि को भी घर से दूर रखने में मदद करते हैं. 

चूहों और मच्छर को भी भगाएगा

ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीदने वाले किसी भी Insect killer machine  की जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. साथ ही उसकी शर्तों आदि को समझ लें. 

पढ़ लें पूरी जानकारी 

ऑनलाइन सामान खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट का रिव्यू या फोटो आदि को चेक  कर सकते हैं. किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू और उसकी फोटो उस प्रोडक्ट के नीचे ही रिव्यू सेक्शन में मिल जाएगी. 

एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर रिव्यू 

सामान खरीदने से पहले एक बार उसकी कीमतों को ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक कर लें. कई बार दोनों जगह अलग-अलग कीमत होती हैं. 

प्राइस कर लें कंंपेयर