ये लेटेस्ट टॉप प्रीमिमय फ्लैगशिप फोन, इतनी है कीमत और फीचर्स

6 Aug 2025

Photo : samsung.com

अगस्त में अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं. आज आपको कुछ खास ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्रीमियम प्लैगशिप ग्रेड के हैंडसेट है. 

अगस्त में कई प्लैगशिप फोन 

Photo : samsung.com

इस कैटेगरी में Samsung Galaxy Z Fold 7, OnePlus 13 समेत टोटल 5 नाम शामिल हैं. आइए इन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं. 

2 फोल्ड समेत कई फोन 

Photo : samsung.com

इन हैंडसेट में सिर्फ प्रीमियम लुक्स ही नहीं बल्कि कई दमदार फीचर्स और हार्डवेयर देखने को मिलते हैं. साथ ही जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया है. आइये कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं. 

मिल रहे हैं कई दमदार फीचर्स

Photo: ITG

Samsung Galaxy Z Fold 7, एक लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है, जो स्लिम,लाइटवेट और ज्यादा ड्यूरेबल हैंडसेट है.   Galaxy Z Fold 6 की तुलना में कई अपग्रेड्स हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 7

Photo : samsung.com

Samsung Galaxy Z Fold 7 में पावरफुल  Snapdragon 8 Elite चिपसेट का यूज किया है.साथ ही इसमें 200-Megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया है.इसकी शुरुआती कीमत 1,74,999 रुपये है. 

Z Fold 7 का प्रोसेसर और कैमरा

Photo : samsung.com

OnePlus 13 एक परफोर्मेंस और वैल्यू फोन है. यह हैंडसेट  Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें मैक्सिमम 24GB RAM का सपोर्ट मिलता है.

OnePlus 13 के फीचर्स 

Photo: Oneplus.in

OnePlus 13 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है. इसमें  6.8-inch quad-curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो QHD+ रेजोल्यूशन, Aqua Touch, Glove Mode का फीचर मिलता है. 

OnePlus 13 की कीमत 

Photo: Oneplus.in

Vivo X Fold 5 का मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 7 के साथ है. वीवो का यह एक स्लिम और लाइटवेट हैंडसेट है. 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट क कीमत  1,49,999 रुपये है.

Vivo X Fold 5 के  फीचर्स 

Photo: Vivo.com/in

Vivo X Fold 5 में  8.03-inch का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें  4,500 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का यूज किया है.

Vivo X Fold 5 का प्रोसेसर 

Photo: Vivo.com/in

आप अगर कोई स्मॉल फ्लैगशिप फोन खोज रहे हैं तो Samsung Galaxy S25 एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें 6.2-Inch AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसकी शुरुआती कीमत  74,999 रुपये है. 

Samsung Galaxy S25

Photo : samsung.com