दिल्ली समेत कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. सर्दी बढ़ने के साथ-साथ यह प्रदूषण का ग्राफ भी बढ़ेगा. ऐसे में कई लोग घर, दुकान और ऑफिस की हवा को साफ करने की कई कोशिश करते हैं.
बहुत से लोग एयर को साफ रखने के लिए कई पौधे और आसपास उड़ने वाली धूल आदि को रोकते हैं, वहीं कुछ लोग Air Purifier का इस्तेमाल करते हैं. क्या आपने कभी Car Air Purifier के बारे में सोचा है.
दरअसल, कार अलग-अलग स्थानों पर जाती है. हर जगह की एयर क्वालिटी एक जैसी नहीं होती है. आज हम आपको कार की Air साफ रखने वाले एयर प्यूरी फायर के बारे में बताने वाले हैं.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon India, Flipkart और दूसरे प्लेटफॉर्म पर कई Car Air Purifier मौजूद हैं. ये प्यूरीफायर अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं.
Amazon India की वेबसाइट पर एक सस्ता कार एयर प्यूरीफायर मौजूद है. इसकी शुरुआती कीमत 1299 रुपये है. इसका नाम FAWES Car Air Purifier with Dual USB charging Air Freshener है.
FAWES Car Air Purifier नाम के इस प्यूरीफायर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसे कार के USB शॉकेट में लगाकर यूज़ किया जा सकता है.
वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह एयर प्यूरीफायर एयर आयोनाइजर, एयर स्टरलाइज़र, डस्क रिमूवर, सिगरेट के धुएं को भी कम करने में मदद करता है.
FAWES Car Air Purifier के अंदर कुछ USB पोर्ट्स भी मौजूद हैं, जो दूसरे डिवाइस को कनेक्ट करने में मदद करता है. यह एक कोर्डलेस प्रोडक्ट है.
Car Air Purifier कार की एयर को साफ रखने में कितने कारगर साबित होते हैं, ये अभी भी चर्चा का विषय है. दरअसल, कार एयर प्यूरीफिकेशन के फिल्टर को रेगुलर चेंज और साफ कराने की जरूरत होगी.