CA के पैसे बचाएंगे, मिनटों में ITR फाइल करवाएंगे 

ये ऐप्स और पोर्टेल

26 July 2023

Aajtak.in

ITR (Income Tax Return) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई (ITR Filing Deadline) है. इसमें अब कुछ ही दिन बाकी है. आज ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ITR भरने में मदद करेंगे. 

31 जुलाई है लास्ट डेट 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ITR Filing के लिए एक वेबसाइट मोजूद है.टैक्सपेयर्स इसके अलावा कुछ ऑथराइज्ड ऐप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

E-Filing की सुविधा मौजूद 

MyITReturn एक इंटरमीडियरी प्लेटफॉर्म ऐप है, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ काम करता है. यह Free ITR File की सुविधा देता है. 

MyITReturn 

Clear टैक्सपेयर को मुफ्त में ITR फाइलिंग की सुविधा देती है. इसका पुराना नाम ClearTax है.

Clear 

Tax2Winn एक ऑथराइज्ड इंटरमीडियरी ऐप है. टैक्सपेयर को एक अकाउंट क्रिएट करना होगा. इसके बाद Form 16 के साथ अन्य डिटेल्स को अपलोड करना होगा. 

Tax2Win 

TaxBuddy एक ऑथराइज्ड e-Filing पोर्टल है, जो टैक्सपेयर्स को मुफ्त में इनकम टैक्स रिटर्न भरने की सुविधा देती है. हम इस तरह के ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की सलाह देते हैं. 

TaxBuddy 

दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई है. डेडलाइन पर ITR ना भरने पर यूजर्स को जुर्माना भरना पड़ सकता है.

डेडलाइन के बाद जुर्माना

पांच लाख रुपये से अधिक की कुल आय वालों को देर से ITR फाइल करने पर 5000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है. 

कितना जुर्माना 

ITR Filing पर कम इनकम बताने पर 50फीसदी या फिर गलत इनकम बताने पर 200 फीसदी तक का जुर्माना लग सकता है.

गलत जानकारी पर जुर्माना