19 May 2024
दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. कई लोगों को परेशानी भी हो रही है. ऐसे में अगर आप ब्रांड न्यू AC खरीदने जा रहे हैं, तो खास डील बताने जा रहे हैं.
Credit: Getty
आज आपको ब्रांड न्यू AC पर मिलने वाली खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें 50 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
Credit: Getty
यह डील ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon या Flipkart पर नहीं है, बल्कि यह Vijay Sales ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चल रही है. दिल्ली-NCR में इसके कई स्टोर भी हैं.
Credit: Getty
Vijay Sales वेबसाइट पर एक पोस्टर लिस्टेड है. इस पोस्टर में Biggest AC Festival लिखा है, यहां 50 पर्सेंट तक का ऑफ मिल रहा है.
Credit: Getty
Vijay Sales पर बैंक ऑफर्स भी लिस्टेड है. इसमें 7,500 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा. इसमें HDFC Bank, Yes Bank, Fedral Bank आदि के नाम शामिल हैं.
Vijay Sales की इस सेल के दौरान विंडोज, Split AC और पोर्टेबल AC आदि को सस्ते में खरीदा जा सकता है.
Credit: Getty
Vijay Sales पर कई नामचीन ब्रांड के AC को लिस्टेड है और उनपर डिस्काउंट मिल रहा है. यहां Voltas, Daikin, Hitachi और Bluestar जैसे ब्रांड के AC मौजूद हैं.
Credit: Getty
विंडोज और Split AC को आमतौर पर एक जगह लगवाना पड़ता है, लेकिन Portable AC को आप घर के किसी भी कौने में रख सकते हैं.
Credit: Getty
Bluestar 1 Ton Portable AC को Vijay Sales पर सेल के दौरान 32,990 रुपये में लिस्टेड किया है. ये क्विक कूलिंग फीचर के साथ आता है.
Credit: Getty