19 Aug 2025
Credit: Unsplash
नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कम है? मार्केट में अब ऐसे कई ब्रांड मिलते हैं, जो कम कीमत में बड़ी स्क्रीन ऑफर कर रहे हैं.
Credit: Unsplash
अगर आप लेगेसी ब्रांड्स के साथ जाना चाहते हैं, तो आपको 50 हजार रुपये या इससे ज्यादा खर्च करने होंगे. ये कीमत स्क्रीन टाइप पर निर्भर करती है.
Credit: Unsplash
हालांकि, कम कीमत में आपको कई विकल्प मिल जाएंगे. आप Thomson, Acer, Coocaa, Kodak, Blaupunkt जैसे ब्रांड्स के टीवी खरीद सकते हैं.
Credit: Unsplash
Coocaa का फ्रेमलेस 55-inch का स्मार्ट टीवी इस वक्त Flipkart पर 24,999 रुपये में मिल रहा है. इसमें आपको UHD 4K LED डिस्प्ले मिलता है.
Credit: Unsplash
इसके अलावा आप iFFALCON के 55-inch स्क्रीन वाले 4K LED को 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये TCL का सब-ब्रांड है.
Credit: Unsplash
आप Daiwa का भी 4K रेज्योलूशन वाला 55-inch का LED स्मार्ट टीवी 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये गूगल टीवी OS पर काम करता है.
Credit: Unsplash
Thomson के 55-inch स्क्रीन साइज वाली QLED टीवी को आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि ये टीवी LED से बेहतर डिस्प्ले के साथ आता है.
Credit: Unsplash
Acer I PRO सीरीज को भी आप 30,999 रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसमें आपको UHD 4K LED डिस्प्ले मिलता है.
Credit: ITG
अगर आप प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो इसके लिए Sony, Hisense, Haier, Samsung, LG, TCL जैसे ब्रांड्स के TV खरीद सकते हैं.
Credit: AI Generated