By: Aajtak.in
WhatsApp पर होने वाले स्कैम और फ्रॉड को लेकर अब तक कई बार सुना होगा, लेकिन स्कैमर्स सिर्फ वॉट्सऐप तक सीमित नहीं हैं.
नया मामला Tinder का सामने आया है. जहां बेंगलुरु स्थित महिला की दोस्ती एक ब्रिटेन स्थित व्यक्ति से हो जाती है और उस दोस्ती का अंत 4.50 लाख रुपये के फ्रॉड के साथ होता है. जानते हैं पूरा मामला.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 37 वर्षीय महिला बेंगलुरु स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है. महिला टिंडर पर एक व्यक्ति से मिली और दोस्त ने उनके 4.50 लाख रुपये उड़ा लिए. अब महिला ने पुलिस में शिकायत की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला टिंडर पर एडविक चोपड़ा नाम के व्यक्ति से वर्चुअली मिली. व्यक्ति बताता है कि वह लंदन में मेडिकल की प्रैक्टिस कर रहा है.
कई दिनों तक दोनों में बात हुई और उस व्यक्ति ने महिला का भरोसा जीता. इसके बाद चोपड़ा ने महिला को बताया कि वह बेंगलुरु आ रहा है और उससे भी मिलेगा.
17 मई को महिला के पास एक अनजान नंबर से कॉल आता है और वह व्यक्ति खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिया का अधिकारी बताता है. इसके बाद कहता है कि चोपड़ा ढेर सारे कैश के साथ पकड़ा गया है.
इसके बाद वह व्यक्ति महिला से चोपड़ा के बेंगलुरु ट्रैवल के लिए 68,500 रुपये ट्रांसफर करने को कहता है. फिर 1.8 लाख रुपये की फीस एंड एडिशन चार्ज और इसके अलावा प्रोसेसिंग चार्ज के 2.06 लाख रुपये मांगता है, जो महिला ट्रांसफर कर देती है.
इसके बाद वह व्यक्ति महिला से 6 लाख रुपये एक्स्ट्रा की डिमांड करता है. महिला को थोड़ा शक होता है और जब वह उससे सवाल करना शुरू करती है तो वह व्यक्ति कॉल काट देता है.
इसके बाद जब वह कुछ और सवाल करना शुरू करती है तो उसका दोस्त चोपड़ा भी बात करना बंद कर देता है और अपना टिंडर प्रोफाइल भी डिलीट कर देता है. इसके बाद महिला को पूरा मामला समझ आता है.