43 वर्षीय एक टीचर महिला एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है. इसमें महिला को बड़ी ही चालाकी से 1 लाख रुपये का चूना लगाया है.
दरअसल, महिला ने बताया है कि इस साइबर फ्रॉड में उसने ना तो किसी के साथ बैंक OTP शेयर किया और ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया. जानते हैं क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बेंगलुरू स्थित 43 वर्षीय महिला पेशे से एक टीचर हैं. उनके पास एक दिन एक कॉल आया है. उसने खुद को महिला के पिता का दोस्त बताया.
दरअसल, अनजान नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह पेशे से CA है. इसके बाद उसने कहा कि आपके पिता जी रुपये ट्रांसफर कर रहे थे, लेकिन उसमें एक परेशानी आ रही है.
इसके बाद स्कैमर्स ने महिला से उसकी UPI ID की डिमांड कर दी. महिला को इसमें किसी तरह का फ्रॉड नज़र नहीं आया और उसने डिटेल्स शेयर कर दीं.
आमतौर पर स्कैम में विक्टिम के पास बैंक OTP और कोई लिंक आता है, जिसपर क्लिक करने से वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. लेकिन महिला के साथ ऐसा नहीं हुआ.
स्कैमर्स ने महिला को PhonePe पर एक साधारण सा मैसेज भेजा. इसके बाद स्कैमर्स ने बड़ी ही चालाकी बैंक बैलेंस चेक किया.
PhonePe पर मैसेज आने के बाद 15 मिनट के अंदर महिला के बैंक अकाउंट से करीब 1 लाख रुपये उड़ा लिए गए हैं.
दरअसल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की खोज रही है. इस टाइप के स्कैम से बचाव के लिए जरूरी है कि UPI ID भी शेयर ना करें.