24 Sep 2024
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ध्यान एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी तरफ खींचा. इसके बाद उन्होंने इसको लेकर पोस्ट भी किया.
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट रिशेयर करके बताया, UPI का Swag, पेमेंट करना सुपर ईजी. इसके साथ एक फोटो भी पोस्ट किया.
इस फोटो में ऑटो ड्राइवर ने एक वॉच पहनी है, जिसमें QR Code को सेव किया, जिसे फोटो में दिखाया है.
यह QR Code असल में UPI स्कैनर है. इसकी मदद से ऑटो ड्राइवर पेमेंट रिसीव करते हैं. उनका यह तरीका कई लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है.
यह ओरिजनल पोस्ट एक X यूजर्स विश्वजीत ने किया और इन ऑटो ड्राइवर की तारीफ की. इसके बाद कई लोगों ने इस पर पोस्ट पर ध्यान खींचा.
एक X यूजर्स ने पोस्ट करके इन ऑटो ड्राइवर को इंजीनियर ग्रेजुएट बताया. अन्य यूजर्स ने कहा कि QR Code के साथ वॉच.
UPI भारत में काफी पॉपुलर है. मेट्रो शहरों में चाय की दुकान से लेकर रिक्शे तक का किराया भी लोग UPI से कर रहे हैं. यह एक सेफ सिस्टम है.
UPI पेमेंट के लिए आप PhonePe, Paytm, Google pay आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है.
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने साल 2016 में UPI को लॉन्च किया था. यह दो बैंकों के बीच इंस्टैंट पेमेंट की सुविधा देता है.