घड़ी से पेमेंट लेता है ये ऑटो ड्राइवर

फोटो हुई वायरल

16 Aug 2023

Aajtak.in

बेंगलुरु का एक ऑटो ड्राइवर अचानक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल, इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचने वाले ऑटो ड्राइवर अपने पैसेंजर से स्मार्टवॉच के जरिए पेमेंट रिसीव कर रहे हैं. 

ऑटो ड्राइवर इंटरनेट पर वायरल 

दरअसल, ऑटो ड्राइवर के साथ सफर करने वाले यात्री ने उनसे ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए QR Code मांगा तो ऑटो ड्राइवर ने सभी को हैरान कर दिया. 

पेमेंट के लिए मांगा QR Code

ऑटो ड्राइवर ने पेमेंट रिसीव करने के लिए अपनी स्मार्टवॉच पर QR Code को दिखाया. इसके बाद यात्री ने कोड को स्कैन कर पेमेंट कर दी. 

स्मार्टवॉच में दिखाया QR Code

ऑटो ड्राइवर ने स्मार्टवॉच के अंदर QR Code को सेव किया. इसके बाद अपनी सहूलियत के लिए उसे स्क्रीनसेवर के रूप में सेट कर लिया. 

वॉच में पहले से सेव कोड

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम Twitter) पर इस फोटो को पोस्ट किया है और लोग इसे लाइक भी कर रहे हैं. इस फोटो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

X पर किया पोस्ट 

X पर पोस्ट करते हुए एक यूजर्स ने लिखा कि वह नम्मा टोनी स्टार्क हैं. टोनी स्टार्क आयरन मैन फिल्म के मुख्य किरदार हैं, जो फिल्म में अनोखे-अनोखे इनोवेशन करते हैं. 

बताया, Tony Stark

UPI से पेमेंट करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. सड़क किनारे चाय वाला हो या फिर मेट्रो का स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराना हो, सभी जगह UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

बढ़ा है UPI का चलन 

Real Time Digital Payment की इंडस्ट्री में भारत ने पूरी दुनिया को पीछे छोड़ दिया है. नेपाल, भूटान और ओमान जैसे देश Digital Payments के लिए अपने यहां भारत के UPI को लाने की मंज़ूरी दे चुके हैं. 

दुनिया के कई देशों से आगे भारत 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे ऑटो ड्राइवर की तरह आप भी अपनी स्मार्टवॉच में QR Code को रखना चाहते हैं, तो यह बड़ा ही आसान है.  

स्मार्टवॉच पर कैसे लगाएं QR कोड

स्मार्टवॉच में कुछ फोटो सेव करने का ऑप्शन होता है, जिसे आप मोबाइल से ट्रांसफर कर सकते हैं. उसके बाद फोटो को स्क्रीनसेवर के रूप में सेट कर लें.

वॉलपेपर या स्क्रीनसेवर बना लें