By: Aajtak.in
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हों या फिर Elon Musk, क्या आपने इनके देसी अवतार देखे हैं? यहां देसी से हमारा मतलब भारतीय लुक से है.
अवतार भी कोई सामान्य नहीं बल्कि पूरी फिल्म स्टाइल में डांस करते हुए. दरअसल, इनकी कुछ तस्वीरें आजतक की टीम ने AI की मदद से बनाई हैं.
इन तस्वीरों को देखकर शायद ही आप ये अंदाजा लगा पाएं कि ये असली नहीं है. AI बॉट्स का ऐसी तस्वीर बनाना कोई पहली बार नहीं हुआ है.
इससे पहले भी हमने AI बॉट्स की मदद से कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई थी, जिसमें दुनियाभर से अमीर शख्स के कंगाल होने का लुक था.
सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरों की भरमार है. कहीं मस्कुलर मार्क जकरबर्ग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, तो कहीं मार्क को रैम्प वॉक करते दिखाया गया है.
कुछ तस्वीरें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें न्यूयॉर्क पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है.
AI बॉट्स की बनाई ये तस्वीरें काफी तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. नंबर 2022 के अंत में Open AI ने AI बेस्ड चैटबॉट ChatGPT लॉन्च किया. इसके बाद से आर्टिफिशियल इंटरेलिजेंस बॉट्स लगातार चर्चा में हैं.
सिर्फ ChatGPT ही नहीं बल्कि कई दूसरे AI बॉट्स भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. ऐसे ही बॉट्स में से एक Midjourney है, जो लोगों के लिए तस्वीरें बनाता है.
हालांकि, इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. मगर इन बॉट्स की वजह से गलत जानकारी फैलने का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है.