अनजान कॉल से हैं परेशान? जल्द बदलने जा रहा ये नियम 

अनजान कॉल से हैं परेशान? जल्द बदलने जा रहा ये नियम 

By: ashutosh mishra, Reporter

अब भारत के लोगों को फ्रॉड कॉल से बचाने के लिए एक नया नियम आने वाला है. इसके बाद यूजर्स को अनजान कॉलर का नाम पता चल जाएगा, जो एक प्रकार से 'Bio Data' का काम करेगा.

अनजान नंबर का नाम दिखेगा 

जानकारी के मुताबिक, जल्दी ही नंबर के साथ साथ कॉल करने वाले का नाम मोबाइल की स्क्रीन पर नजर आएगा. यह नाम वो होगा, जिसके नाम सिम खरीदी है.

सिम मालिक का नाम दिखेगा 

जानकारी के मुताबिक, Trai की इस सर्विस की शुरुआत टेलीमार्केटिंग की कंपनियों के साथ शुरू हो सकती है.

टेलीमार्केटिंग से होगी शुरुआत 

मौजूदा समय में, अनजान कॉल आने पर सामने वाली की पहचान पता नहीं चलती है. लेकिन अब अनजान कॉलर का नाम पता चल जाएगा.

क्या है मौजूदा सिस्टम 

अनजान कॉलर का नाम पता करने के लिए कई यूजर्स Truecaller जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. अब ट्राई एक सॉल्यूशन लेकर आ रहा है.

Truecaller की जरूरत नहीं 

Truecaller और दूसरे ऐप में नाम को देखा जा सकता है, लेकिन वह डाटा पूरी तरह से सही नहीं होता है और उस पर आंख बंद करके यकीन नहीं कर सकते हैं.

ट्रूकॉलर और दूसरे ऐप में खामी 

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई इसी हफ्ते कॉलिंग नेम पर अपनी सिफारिशें जारी कर सकता है और उसके बाद इस अपडेट के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.

इस सप्ताह मिलेगा नया अपडेट 

जानकारी के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां सब्सक्रिप्शन मॉडल भी अपना सकती हैं. हालांकि अभी किसी कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है.

सब्सक्रिप्शन मॉडल

ट्राई ने मार्च में इस पर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा भी की थी. ट्राई ने पिछले साल नवंबर में कंसल्टेशन पेपर जारी किया था.

हो चुकी है चर्चा