Baby Grok ला रहे Elon Musk, बच्चों के लिए खास होगा ये AI ऐप

20 July 2025

Photo: GettyImages

अब Elon Musk ने एक बड़ा ऐलान किया है और बताया है कि किड्स फ्रेंडली AI ChatBot ला रहे हैं. 

आ रहा है Baby Grok 

Photo: GettyImages

किड्स फ्रेंडली AI ChatBot का नाम Baby Grok होगा. यह मौजूदा ग्रोक चैटबॉट का किड-फ्रेंडली वर्जन होगा. 

xAI का 'बेबी ग्रोक' क्या है?

photo: ai generated

Elon Musk ने Baby Grok को लेकर खुद रविवार को पोस्ट किया है. यह किड्स डेडिकेटेड ऐप होगा. आने वाले दिनों में इसको लेकर और डिटेल्स सामने आएंगी. 

X पर किया पोस्ट 

photo: ai generated

Baby Grok को लेकर मस्क ने पोस्ट किया है, लेकिन लॉन्चिंग को लेकर कोई टाइमलाइन का जिक्र नहीं किया है. 

बेबी ग्रोक कब लॉन्च होगा?

photo: ai generated

बच्चों की सेफ्टी के लिए इसमें पेरेंटल कंट्रोल्स का फीचर दिया जा सकता है. ऐसे में बच्चे आपत्तिजनक कंटेंट को दूर रह सकते हैं. 

बेबी ग्रोक में पेरेंटल कंट्रोल्स होंगे?

Photo: Reuters

बेबी ग्रोक मुफ्त होगा या नहीं, अभी उसके बारे में कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. हमें उम्मीद है कि इसमें फ्री और पेड वर्जन दोनों लॉन्च हो सकते हैं.

बेबी ग्रोक का यूज होगा?

Photo: Reuters

Grok विवादों में भी घिर चुका है, जब कुछ महीने पहले ही एक शख्स के साथ अभद्र भाषा का यूज किया था. ऐसे में बच्चों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है. नोट ये फोटो सांकेतिक हैं

विवादों में रह चुका है Grok 

photo: ai generated

xAI ने हाल ही में अपना सबसे न्यू AI मॉडल को अनवील कर चुके हैं, जिसका नाम Grok 4 है. इसमें कुछ खामियों को दूर भी किया गया है. 

बेहतर हो रहा है Grok 

photo: ai generated

कुछ समय पहले इस चैटबॉट पर एडॉल्फ हिटलर की तारीफ करने का आरोप लगा था, जिसकी वजह से भी इसकी आलोचना हुई थी.  

हिटलर की तारीफ 

photo: ai generated