अयोध्या में ये खास फोन चलाते दिखे मुकेश अंबानी, इतने लाख है कीमत 

24 Jan 2024

मंगलवार को अयोध्या में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का पूरा परिवार नजर आया. प्राण प्रतिष्ठा  कार्यक्रम में मुकेश अंबानी का स्मार्टफोन भी दिखाई दिया.

दिखा अंबानी का फोन 

दरअसल, राम नगरी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मुकेश अंबानी के हाथ में एक फोन दिखाई दिया. यह देखने में Apple का iPhone नजर आया.

अंबानी के पास था iPhone

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के हाथ में भी आईफोन नजर आया था. ये फोन भी देखने में iPhone 15 Pro सीरीज का लग रहा था.

नीता अंबानी का फोन 

मुकेश अंबानी के हाथ में नजर आने वाला हैंडसेट iPhone 15 Pro Max लग रहा, जो लेटेस्ट सीरीज का टॉप एंड स्मार्टफोन है. 

दिखा iPhone 15 Pro Max

डिस्प्ले और फोन की बॉडी को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इसमें Dynamic Island है. साथ ही इसमें बेहद ही पतले बेजेल नजर आते हैं.

इसमें है Dynamic Island 

iPhone 15 Pro Max के शुरुआत वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है, जिसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. वहीं टॉप वेरिएंट 1TB का है, उसकी कीमत 1,99,900 रुपये है. 

iPhone 15 Pro Max कीमत 

iPhone 15 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. सेल्फी के लिए इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा है. 

15 Pro Max  का कैमरा 

Apple ने बीते साल सितंबर में iPhone 15 और iPhone 15 Pro सीरीज को पेश किया था. हालांकि iPhone 15 Pro  और iPhone 14 Pro के लुक में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं.

सितंबर में हुआ था लॉन्च 

iPhone 15 Pro में टाइटेनियम बिल्ड का इस्तेमाल किया. साथ ही इस बार कंपनी ने एक्शन बटन को भी शामिल किया है, जो पहले नहीं था.  

15 Pro में है टाइटेनियम 

iPhone 15 Pro सीरीज में दो हैंडसेट आते हैं, जिसमें एक iPhone 15 Pro और दूसरा iPhone 15 Pro Max मॉडल है. दोनों हैंडसेट में बड़ा अंतर डिस्प्ले का है. 

iPhone 15 Pro सीरीज