सिर्फ 90 सेकेंड में बन जाएगी गर्मा-गर्म रोटी, ऑटोमैटिक होगा पूरा प्रोसेस 

29 Nov 2023

Aajtak.in

सर्दियों में गर्मा-गर्म रोटियां पाने का आज एक सबसे सिंपल तरीका बताने जा रहे हैं. दरअसल, आज हम एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑटोमैटिक रोटी बनाती है.

सर्दियों में मिलेगी गर्मा-गर्म रोटी 

इस प्रोडक्ट का नाम Rotimatic Robotic Roti Maker है. ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह सिर्फ 90 सेकेंड में रोटी बनाकर देती है. 

ये है ऑटोमैटिक रोटी मेकर 

इस रोटी मेकर से सिर्फ आटे की रोटियां नहीं, बल्कि आप बाजरा, ज्वार और कई तरह की रोटियां तैयार कर सकते हैं. इसमें 100 से ज्यादा रेसिपी हैं. 

बना सकते हैं कई वैरायटी की रोटी

ऑटोमैटिक रोटी मेकर की मदद से यूजर्स पिज्जा बेस भी तैयार कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को टॉप क्वालिटी का बेस मिलेगा.

पिज्जा बेस भी बनाएं 

ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे यूज़ करने का तरीका बताया है. पहले तो इसमें आटा, पानी और कुछ मात्रा में तेल डालना होगा.

सिंपल है यूज़ करना 

इसके बाद स्क्रीन की मदद से अपनी जरूरत सेट कर सकते हैं. इसमें यूजर्स बता सकते हैं कि उन्हें कितनी मोटी रोटी चाहिए. यहां क्वांटिटी और रोस्ट टाइम सेट कर सकते हैं.

सेट करें कितनी रोटी चाहिए?

आखिर में जाकर स्टार्ट के बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करने के बाद यूजर्स के सामने गर्मा-गर्म रोटी तैयार हो जाएंगी. 

आखिर में करें स्टार्ट पर क्लिक  

दरअसल, कई लोग बाहर से रोटियां लाते है और उन रोटियों को किस तरह और किस क्वालिटी के आटे से बनाया है, उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. ऑटोमैटिक रोटी मेकर से हाइजेनिक रोटियां मिलेंगी. 

बनेंगी हाइजेनिक रोटियां 

इस ऑटोमैटिक रोटी मेकर मशीन की कीमत 1,11,000 रुपये लिस्टेड है, जबकि Rotimatci Plus को 1,35,000 रुपये में खरीद सकते हैं. 

क्या है कीमत?