ये होगी शर्त
X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉल का सपोर्ट मिलने जा रहा है. हालांकि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
दरअसल, कंपनी की CEO Linda Yaccarino ने बीते महीने ही कंफर्म कर दिया था कि X पर ऑडियो और वीडियो कॉल शामिल होगी. कंपनी X पर ट्वीट से आगे बढ़कर और फीचर्स शामिल करना चाहती है.
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि जल्द ही X पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर आ रहा है, लेकिन इसकी एक शर्त है.
X प्लेटफॉर्म का ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर्स सिर्फ X Premium सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध होगा. दरअसल, एक टेक एक्सपर्ट ने X app में कोड देखा है.
X प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉल कॉन्टैक्ट बुक और फॉलो करने वालों को कर सकेंगे. यह फीचर सिर्फ ब्लू टिक वालों को मिलेगा. इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर को लेकर दावा है कि यह ऑडियो और वीडियो कॉल के साथ मैसेजिंग को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएगा.
X प्लेटफॉर्म पर आने वाला यह फीचर ऑन/ऑफ कर सकेंगे. यह ऑप्शन यूजर्स को सेटिंग के अंदर मिलेगा, जो उसके लिए काफी यूज़फुल भी साबित होगा.
X प्लेटफॉर्म पर भले ही ऑडियो और वीडियो कॉल को जल्द ही पेश किया रहा है, लेकिन यह फीचर कई मैसेजिंग ऐप्स में पहले से मौजूद है.
दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप जैसे WhatsApp, Telegram में पहले से ऑडियो और वीडियो कॉल का फीचर शामिल है, जो काफी पॉपुलर भी हैं.