सस्ता हुआ ये धांसू गेमिंग फोन, 24 हजार की होगी बचत, ये है नई कीमत 

26 Nov 2023

Aajtak.in

ASUS ROG Phone 6 एक गेमिंग स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत में भारी कटौती की है. इसपर 24 हजार रुपये का डिस्काउंट लिस्टेड है. इसके बारे में जानते हैं. 

ASUS ROG Phone 6 पर छूट 

ASUS ROG Phone 6 एक प्रीमियम गेमिंग फोन है. इसे भारत में बीते साल लॉन्च किया था. इस हैंडसेट की कीमत में 24 हजार रुपये की कटौती कर दी है. 

24 हजार रुपये कम हुए 

ASUS ROG Phone 6 को बीते साल सिंगल वेरिएंट 12GB + 256GB में पेश किया था. लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 71,999 थी. अब इस हैंडसेट को 47,999 रुपये में लिस्टेड किया है.

ROG Phone 6 की नई कीमत

लेटेस्ट प्राइस कट के बाद यह फोन ऑफिशियल वेबसाइट (rog.asus.com) पर 47,999 रुपये में लिस्टेड है. इसके अलावा यह विजय स्टोर ऑनलाइन पर भी उपलब्ध होगा. यह हैंडसेट ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है. 

कहां से खरीदें? 

ASUS ROG Phone 6 में 6.78-Inch का AMOLED डिस्प्ले है. इसमें  165Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसमें  HDR10+ का सपोर्ट और 1,200 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. 

ROG Phone 6 के फीचर्स 

ASUS ROG Phone 6  में कस्टमाइज RGB लाइट दी है. इसमें छह अल्ट्रा सोनिक ट्रिगर बटंस हैं और Gsture Control दिए हैं. 

ROG Phone 6 की खूबियां 

ASUS ROG Phone 6 में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का यूज़ किया है. इसमें 12GB Ram, 256GB इंटरनल स्टोरेज दी है.

ROG Phone 6 का प्रोसेसर 

ASUS ROG Phone 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस दिया है. 

ROG Phone 6 का कैमरा

ASUS ROG Phone 6  में  6,000mAh की बैटरी दी है, जो 65W का फास्ट चार्जर दिया है. ऐसे में यह कम समय में जल्दी चार्ज हो जाता है.

इसमें है 6000mAh की बैटरी