cropped cyber fraud New case in india 2

साइबर ठगी का शिकार हुईं महिला बैंक मैनेजर, भूलकर भी ना करें ये गलती 

AT SVG latest 1

15 Jan 2024

cropped Cyber fraud 1

साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए सरकार से लेकर बैंक तक, सावधानी बरतने की सलाह देते हैं. अब साइबर फ्रॉड में एक असिस्टैंट बैंक मैनेजर फंस गई हैं. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

cropped Cyber fraud

दरअसल, इस साइबर फ्रॉड में महिला के बैंक अकाउंट में से बड़ी ही चालाकी से 21 लाख रुपये उड़ा लिए. यह फ्रॉड की कहानी करीब 1 महीने तक चली. 

असिस्टैंट बैंक मैनेजर हुईं शिकार 

cropped Online Fraud News

सितापुर जिले के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट बैंक मैनेजर के पद पर काम करने विक्टिम, ऑफिशियल छुट्टियों पर थीं.

छुट्टियों पर थीं बैंक मैनेजर 

cropped cyber fraud new case

इन छुट्टियों के दौरान महिला ने इनवेस्टमेंट को लेकर सोचा. वह ट्रेडिंग में इनवेस्टमेंट करके अच्छा प्रोफिट कमाना चाहती थीं. 

ऑनलाइन ट्रेडिंग से कमाई 

cropped cyber fraud with dry fruits

इसके बाद विक्टिम की मुलाकात फेसबुक के जरिए एक ग्रुप से हुई. यह मुलाकात 1 दिसंबर 2023 को हुई थी.  

फेसबुक से हुई मुलाकात

cropped Gmail Cyber fraud 3

एक बार ग्रुप में शामिल होने के बाद, उसमें कुछ सक्सेस स्टोरी शेयर होती थीं. इन स्टोरी की मदद से एडमिन लोगों को VIP सर्विस लेने का लालच देता था.

VIP सर्विस लेने को कहा 

cropped cyber fraud AI 1

स्कैमर्स ने विक्टिम महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग से अच्छी कमाई की गारंटी दी. इसके बाद दूसरे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ने को कहा. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली. 

दूसरे ग्रुप से जुड़ने को कहा

cropped cyber fraud 3

साइबर फ्रॉड की यह कहानी करीब 1 महीने तक चली. 1 दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 तक चले इस स्कैम में विक्टिम के अकाउंट से रुपये उड़ा लिए.

करीब महीने भर चला केस 

cropped Cyber Fraud New case in india Delhi 1 1

इस स्कैम में विक्टिम महिला के बैंक अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 21 लाख 5 हजार रुपये उड़ा लिए हैं. पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है. 

इतने लाख का हुआ फ्रॉड