12 Sep 2024
Credit AI image
साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जहां साइबर क्रिमिनल्स लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Credit: AI Image
आज आपको एक ऐसा ही लेटेस्ट साइबर ठगी का केस बताने जा रहे हैं, जिसमें सेना के 30 वर्षीय डॉक्टर को शिकार बनाया है. साइबर स्कैमर्स ने बड़ी ही चालाकी से फसाया. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
Credit: AI Image
FIR के मुताबिक, विक्टिम को एक WhatsApp Group में शामिल किया. जुलाई में उन्हें एक लिंक मिला था, जिसकी मदद से वे इस ग्रुप में शामिल हो गए.
Credit: AI Image
यहां ग्रुप एडमिन अक्सर स्टॉक मार्केट से मिलने वाले हाई रिटर्न के बारे में बात करता. इसके बाद विक्टिम भी शेयर ट्रेडिंग के लिए तैयार हो गए.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने इस काम में खुद को शामिल करने को कहा. विक्टिम के मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल कराया. इसके बाद यहां से इनवेस्टमेंट का किस्सा शुरू हुआ.
Credit: AI Image
विक्टिम जब भी इनवेस्टमेंट करते, उसके बाद ऐप में एक हाई रिटर्न के रूप में दो गुनी या तीन गुनी रकम नजर आती, जो असल में फेक थी.
Credit: AI Image
इस लालच में विक्टिम डॉक्टर ने अलग-अलग बैंक अकाउंट में 35 ट्रांजैक्शन कर डाले. यह साइबर ठगी का खेल करीब 40 दिनों तक चलता रहा.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को ऐप में 10 करोड़ रुपये से अधिक का प्रोफिट नजर आने लगा. इसके बाद उसने कुछ रुपये निकालने की कोशिश की.
Credit: AI Image
विक्टिम की कोशिश के बाद वह रुपये नहीं निकल सका. इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है.
Credit: AI Image