Apple का बड़ा ऐलान, इस तारीख को लॉन्च होगा iOS 17

By: Aajtak.in

Apple ने WWDC 2023 का ऐलान कर दिया है. WWDC यानी Worldwide Developers Conference में कंपनी कई बड़े अनाउंसमेंट करती है.

ऐपल का ये इवेंट 5 जून से शुरू होकर 9 जून तक चलेगा. इवेंट को लेकर कंपनी ने कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.

इस इवेंट में कंपनी iOS 17, iPad OS 17, MacOS 14, एक नया मैक प्रो और मिक्स रियलिटी हेडसेट लॉन्च कर सकती है. ऐपल ने इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है.

पोस्टर इवेंट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताता है. ऐपल ने भी आधिकारिक रूप से किसी भी प्रोडक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स जरूर आ रही हैं.

ऐपल इस इवेंट में अपना लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पोर्टफोलियो लॉन्च कर सकता है. इसमें iPhone के लिए iOS 17 से लेकर पीसी के लिए MacOS तक शामिल हैं.

इसके अलावा कंपनी Mac Pro का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च कर सकती है. इसमें संभवतः Apple Silicon Chip मिलेगा. डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा.

इन सभी के अलावा कंपनी अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च कर सकती है. इस हेडसेट में ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी दोनों फीचर्स मिलेंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो ये हेडसेट एक एक्सटर्नल बैटरी पैक के साथ आएगा, जिसे यूजर्स अपनी कमर पर पहन सकेंगे. इसमें 4K Micro-OLED डिस्प्ले मिलेगा.

इसमें यूजर्स को ऐपल की इन-हाउस silicon चिप मिल सकती है. इसमें गेस्चर बेस्ड कंट्रोल दिया जाएगा, और संभवतः कंपनी कोई फिजिकल कंट्रोल नहीं देगी.