27 April 2025
Credit: AI Image
Apple Watch के आपने कई फीचर्स के बारे में सुना और पढ़ा होगा कि इसने किसी की जान बचाई है.
Credit: AI Image
यहां आज आपको एक अनोखे केस की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां एक महिला का शुरुआती स्टेज में ही कैंसर को डिटेक्ट कर लिया.
Credit: AI Image
अभी महिला का इलाज चल रहा है और डॉक्टर ने बताया कि उन्हें एक दुर्लभ कैंसर है. इसे आसानी से डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है. आइए इस केस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: AI Image
इंडिया टुडे ने बताया, एक महिला ने न्यूजीलैंड हेराल्ड को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि कैसे Apple Watch ने उसकी जान बचाई है.
Credit: AI Image
महिला ने बताया कि उनकी न्यू Apple Watch Series 10 की तरफ से हेल्थ को लेकर अलर्ट दिया, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में दिखाया.
Credit: AI Image
महिला ने बताया कि इस साल की शुरुआत से ही उनको थकान और स्वास्थ्य संबंधित कई समस्या शुरू हो चुकी थी.
Credit: AI Image
इसके बाद उनकी Apple Watch का Vitals app ने BP के उतार चढ़ाव को डिटेक्ट किया.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला की Apple Watch उन्हें ब्लड प्रेशर को लेकर नोटिफाई करती. इसके बाद वॉच डॉक्टर से मिलने की सलाह देती.
Credit: AI Image
शुरुआत में महिला को लगा शायद उनकी वॉच में कोई प्रोब्लम आई है.फिर लगातार आने वाले नोटिफिकेशन्स के बाद उन्होंने डॉक्टर से मुलाकात की.
Credit: AI Image
डॉक्टर ने महिला को चार घंटे के लिए अस्पताल में भर्ती रखा और जरूरी टेस्ट कराए. इसके बाद महिला को acute myeloid leukaemia (AML), जो एक तरह का कैंसर है
Credit: AI Image