Apple Watch series 9 पर 8 हजार का डिस्काउंट, Reliance Digital पर है ऑफर

15 Feb 2024

ऐपल के फोन्स पर फोन यानी iPhone पर तो ऑफर्स मिलते ही रहते हैं, लेकिन Apple Watch पर आकर्षक ऑफर्स कम ही देखने को मिलते हैं. 

वॉच पर मिल रहा ऑफर

ऐसा ही एक ऑफर Apple Watch Series 9 पर मिल रहा है. इस वॉच को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 

कई हजार का है डिस्काउंट

ये ऑफर Apple Watch Series 9 के सेल्यूलर वर्जन पर मिलता है. इस वॉच को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. 

पिछले साल ही हुई है लॉन्च

डिस्काउंट के बाद आप इस वॉच को 43,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. बता दें कि ब्रांड ने इस वॉच को 51,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. 

कितनी है कीमत? 

इस वॉच को आप Reliance Digital से खरीद सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर Apple Watch Series 9 GPS + Cellular 41mm डिस्काउंट के बाद 49,900 रुपये में लिस्ट है. 

क्या है ऑफर? 

इस पर HDFC बैंक कार्ड यूज करने पर 6000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 43,900 रुपये हो जाती है.

बैंक ऑफर भी मिल रहा है

बता दें कि Apple Watch Series 9 को कंपनी ने दो साइज 41mm और 45mm में लॉन्च किया था. इसमें ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले मिलता है. 

क्या हैं फीचर्स? 

स्क्रीन की ब्राइटनेस 2000Nits की है. ऐपल की लेटेस्ट वॉच में S9 SiP प्रोसेसर दिया गया है. ये वॉच WatchOS 10 पर काम करती है. 

दमदार प्रोसेसर के साथ आती है 

कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में आप इस वॉच को 18 घंटे तक यूज कर सकते हैं. ये 50 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंट भी है.

50 मीटर तक पानी में करेगी काम