Apple Watch ने बचाई जान, आदमी ने कहा थैंक्यू, Tim Cook का रिप्लाई हो रहा वायरल

2 Jan 2024

Apple Watch की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इसके बेहतरीन फीचर्स कई लोगों के लिए बड़े काम के साबित होते हैं और कुछ लोगों की तो जान तक बचाई जा चुकी है. 

Apple Watch काफी पॉपुलर 

जान बचाने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक Apple Watch यूजर्स ने Apple के CEO Tim Cook को ईमेल करके शुक्रिया कहा.

Apple Watch ने बचाई जान 

दरअसल, एक स्क्रीनशॉट्स वारयल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने टिम कुक को धन्यवाद कहा. यह जानकारी reddit यूजर्स Pixelgizmo ने शेयर की. 

Apple CEO ने दिया रिप्लाई 

दरअसल, Apple Watch यूजर्स ने बताया कि वह साल 2022 में कोविड-19 संक्रमण के चपेट में आ गए थे. इसके बाद वह ठीक हो गए.

हो गया था कोविड-19

इस संक्रमण के बाद उनकी चेस्ट में इनफेक्शन हो गया, जिसके बारे में डॉक्टर भी पता नहीं लगा पाए. 

फिर हुआ चेस्ट इंफेक्शन  

दरअसल, लेटर लिखने वाले ने बताया कि जब उन्होंने अपने नर्सिंग होम में दिखाया, तो उन्होंने निमोनिया बताया. कुछ दवाई दे दीं. 

डॉक्टर को दिखाया 

इसके बाद साल 2023 के फरवरी में उन्हें कई बार हाई हार्ट रेट का अलर्ट मिला, जबकि वह उस समय बैठे हुए थे. 

Apple Watch ने दिया अलर्ट

इसके बाद वह अस्पताल गए और उन्होंने कुछ टेस्ट कराए. फिर उन्हें पता चला कि उनको हार्ट अटैक आया था. हालांकि अब वह ठीक हैं और दवाई खा रहे हैं. 

हार्ट अटैक का चला पता 

उन्होंने अपनी इस कहानी को छोटे शब्दों में समेटा और कहा कि Apple Watch ने उनकी हार्ट की कंडिशन की सही जानकारी दी और उनकी जान बचा ली.  

Watch ने बचाई जान 

उन्होने आखिर में टिम कुक को धन्यवाद कहा. इसके बदले में टिम कुक ने रिप्लाई भी किया और अपनी स्टोरी शेयर करने के लिए थैंक्यू भी कहा. 

टिम कुक ने कहा