Apple Watch का कमाल!

 बचा ली एक आदमी की जान

29 June 2023

Aajtak.in

Apple के प्रोडक्ट ने एक बार फिर व्यक्ति की जान बचा ली है. दरअसल, ऐपल के प्रोडक्ट में कई खास फीचर हैं, जो लोगों की जान बचाने तक में मददगार साबित हो सकते हैं.

Apple Watch ने बचाई जान

दरअसल, Apple Watch ने एक बार फिर किसी की जान बचा ली है और अपने फीचर्स को सही साबित किया है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है.

Apple Watch का फीचर 

मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐप्पल वॉच यूजर्स सीढ़ियों से गिर गए, जिसके बाद उन्हें हेड इंजरी का सामना करना पड़ा और वे बेहोश हो गए. 

क्या है हादसा

रिपोर्ट के मुताबिक, Alexander Laserson एक ऐपल वॉच यूजर्स हैं. यूजर्स एक सीढ़ी से गिरने के बाद वे बेहोश हो गए. इसकी बाद उनकी ऐपल वॉच ने मदद की. 

सिर पर आईं गंभीर चोट  

ऐप्पल वॉच सीरीज 8 में दिए गए फॉल डिटेक्शन फीचर्स ने इस हादसे को डिटेक्ट किया. इसके बाद ऑटोमैटिकली साइरन बजाया और इमरजेंसी सर्विस से संपर्क किया. यह साउंट अलर्ट उनकी पत्नी को सुनाई दिया और वह तुरंत उनके पास पहुंची. 

भेजा ऑटोमैटिक अलर्ट 

फॉल डिटेक्शन फीचर्स के एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स ने कोई रिस्पोंड नहीं किया. इसके बाद स्मार्टवॉच ने 1 मिनट बाद कुछ कॉन्टैक्ट और आपातकाल काल सर्विस देने वाले सेंटर तक अलर्ट को भेजा. 

ऐसे किया काम 

जख्मी व्यक्ति के पास उनकी पत्नी पहले पहुंची और उनकी हालत देखकर घबरा गईं. इसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस आदि से संपर्क किया और उन्हें घटना के बारे में बताया. 

पत्नी को भी अलर्ट किया

एंबुलेंस आने के बाद घायल यूजर्स को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उनका इलाज किया गया. उनको सात टांके गए हैं. अब वह खतरे से बाहर हैं. इसके बाद उन्होंने ऐप्पल टेक्नोलॉची का धन्यवाद भी कहा. 

तुरंत अस्पताल में कराया भर्ती 

ऐप्पल वॉच का फॉल डिटेक्शन फीचर यूजर्स के मोशन को डिटेक्ट करता है. मोशनलेस होने पर वॉच 30 सेकेंड का काउंट डाउन चलाती है. इसमें यूजर्स अगर होश में हैं तो अलर्ट  पर टैप करना होगा. 

कैसे काम करता है ये फीचर 

यह साउंड तेज होता है, जिससे आसपास मौजूद व्यक्ति भी उसे सुन सकते हैं और आपको होश में लाने की कोशिश कर सकते हैं. अगर आपातकाल सेवाएं नहीं चाहते हैं तो कैंसेल पर क्लिक कर सकते हैं. 

वॉच से आता है साउंड अलर्ट