प्रेग्नेंट हैं या नहीं? iPhone और Apple Watch में आ रहा कमाल का फीचर 

15 July 2025

Photo: AI Generated

स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की मदद से प्रेग्नेंसी को डिटेक्ट किया जा सकेगा. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस  (AI) का यूज किया.

फोन और वॉच से चलेगा पता  

Photo: AI Generated

इस जानकारी का खुलासा एक न्यू स्टडी में हुआ है, जिसको Apple का भी सपोर्ट था. रिपोर्ट्स में AI से प्रेग्नेंसी डिटेक्शन को लेकर खुलासा किया है. 

न्यू स्टडी से हुआ खुलासा 

Photo: AI Generated

रिपोर्ट्स में दावा किया है कि iPhone और Apple Watch बिहेवियर डेटा को एनालाइज करके 92 परसेंट तक की एक्युरेसी के साथ प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट दे सकता है. 

Apple डिवाइस करेगा एनालाइज

Photo: ITG

स्टडी में बताया है कि बिहेवियर को स्टडी करने के लिए Machine Learning Model का यूज किया है. इस मॉडल का नाम Wearable Behaviour Model (WBM) है. 

इस मॉडल पर किया है ट्रेन

Photo: ITG

न्यू स्टडी में बताया है कि WBM मॉडल को 2.5 बिलियन घंटे के वियरेबल डेटा के साथ ट्रेन किया गया है. ये डेटा पार्टिसिपेंट्स से कलेक्ट किया गया है.

2.5 बिलियन घंटे का डेटा 

Photo: ITG

इस स्टडी के लिए Apple Heart And Movement Study (AHMS) में 1.60 लाख से ज्यादा वॉलेंटियर्स को शामिल किया गया. 

1.60 करोड़ लोगों का डेटा 

Photo: AI Generated

स्टडी में रिसर्चर ने एक डेडिकेटेड प्रेग्नेंसी  डेटासेट तैयार किया है. इसके लिए 24 हजार महिलाओं का डेटा एनालाइज किया, जिनकी उम्र 50 साल से कम है. 

प्रेग्नेंसी डेटा तैयार किया

Photo: AI Generated

प्रेग्नेंसी के लिए डिटेक्शन के लिए AI हाई लेवल बिहेवियर्स को आइडेंटिफाई करता है. इसमें बदली हुआ चाल, कम घूमना फिरना और कम नींद आना आदि शामिल हैं.

आईडेंटिफाई करता है बिहेवियर 

Photo: AI Generated

स्टडी में दावा किया है कि अलग-अलग डेटा को कंबाइन एनालाइज किया जाता है, जिसके बाद प्रेग्नेंसी डिटेक्शन में 92 परसेंट तक की एक्युरेसी मिलती है. 

डेटा का कंबाइन एनालाइज

Photo: AI Generated