Apple Vision Pro के लुक का उड़ा मजाक

यूजर्स ने बताया किडनी जैसा

7  June 2023

Aajtak.in

ऐपल ने लगभग एक दशक के अंतर पर कोई रिवॉल्यूशनरी प्रोडक्ट लॉन्च किया है. हम बात कर रहे हैं Apple Vision Pro की, जिसकी चर्चा इन दिनों हो रही है. 

रिवॉल्यूशनरी प्रोडक्ट 

टेक्नोलॉजी सेक्टर में इस प्रोडक्ट की चर्चा खूब हो रही है. इसकी वजह नई टेक्नोलॉजी है. ऐपल का ये प्रोडक्ट मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है, जिसमें यूजर्स को बिलकुल नया एक्सपीरियंस मिलेगा. 

नया एक्सपीरियंस मिलेगा

इस प्रोडक्ट की खूबियों पर हम पहले भी काफी बात कर चुके हैं. इसकी चर्चा की एक बड़ी वजह इसका डिजाइन और कीमत भी है. इसे लेकर यूजर्स मीम शेयर कर रहे हैं. 

डिजाइन पर उड़ रहा मजाक

सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे किडनी से कंपेयर कर रहे है. आपने कई ऐसे मीम देखे होंगे, जिसमें आईफोन के लिए किडनी बेचने तक की बात कही जाती है. 

किडनी जैसा डिजाइन

ऐसा ही कुछ Apple Vision Pro के साथ भी है. इस प्रोडक्ट को देखकर कुछ लोग दोनों किडनी बेचने की बात कर रहे हैं, तो कुछ इसके डिजाइन को किडनी जैसा दिखा रहे हैं. 

वायरल हो रहे मीम्स

वहीं कई मीम्स तो ऐसे भी हैं, जिसमें लोग इस प्रोडक्ट की कीमत की वजह से अपने घर के कागज भी ऑफर कर रहे हैं. कंपनी ने इसे अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है. 

'घर के कागज दे रहे लोग!'

अमेरिका में Apple Vision Pro की कीमत 3,499 डॉलर (लगभग 2.9 लाख रुपये) है. हालांकि, ये सेल पर अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में आएगा.

कितनी है कीमत

इस प्रोडक्ट में यूजर्स को अब से पहले कभी ना मिलने वाला एक्सपीरियंस मिलेगा. यूजर्स इसे आखों, हाथ और वॉयस कमांड के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. 

आंखों से होगा कंट्रोल

कंपनी की मानें तो इस प्रोडक्ट को Spatial Computing ऑपरेटिंग सिस्टम पर तैयार किया गया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी ने Vision OS नाम दिया है. 

Vision OS पर करेगा काम