'लोगों ने कहा जमीन के कागज ले लो!'
ऐपल ने WWDC 2023 में आखिरकार Vision Pro मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को लॉन्च कर दिया है. ये प्रोडक्ट कई वजहों से चर्चा में है. कोई इसके फीचर्स की तो कोई इसकी कीमत पर चर्चा कर रहा है.
बड़ी संख्या में लोग Apple Vision Pro की कीमत को लेकर चर्चा कर रहे हैं. ऐपल के प्रोडक्ट्स की कीमत पर चर्चा कोई नई बात नहीं है, हर साल ऐसा होता है.
कभी कोई अपनी 'किडनी बेचकर' iPhone खरीदने का मीम शेयर करता है, तो कभी अपने घर के पेपर्स गिरवी रखकर. ऐसा ही कुछ Vision Pro को लेकर भी हो रहा है.
Apple Vision Pro की कीमत 3,499 डॉलर (लगभग 2.9 लाख रुपये) है. अगर ये भारत में लॉन्च होता है, तो इसकी कीमत 3 लाख रुपये से ऊपर ही होगी.
वैसे तो ऐपल का ये प्रोडक्ट अगले साल तक उपलब्ध होगा, लेकिन इस पर मीम अभी से बनने लगे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग इसे लेकर घर के कागज गिरवी रखने तक के मीम शेयर कर रहे हैं.
भारत में ये डिवाइस लॉन्च होगा या नहीं इसकी कोई जानकारी फिलहाल नहीं है. कंपनी ने इसे अभी सिर्फ अमेरिकी मार्केट में लॉन्च किया है. वहां भी ये अगले साल तक उपलब्ध होगा.
ऐसी टेक्नोलॉजी को अब तक हमने मूवीज में देखा था. इस Mixed Reality हेडसेट को पहनने के बाद आप तमाम टेक्नोलॉजी को अपने आंखों के इशारे पर यूज कर पाएंगे.
इसकी मदद से आप अपने आसपास के मैक और iOS डिवाइसेस को भी आसानी से यूज कर पाएंगे. इस हेडसेट को पहनने के बाद आप TV, गेमिंग और कम्प्युटिंग समेत कई काम कर सकेंगे.
इसे यूज करने के लिए आपको हाथ, आखों और वॉयस कमांड का इस्तेमाल करना होगा. ये डिवाइस अपने आप में रिवॉल्यूशनरी साबित हो सकता है.