Apple ने पेश किया iOS 17, कस्टमाइजेशन से लेकर प्राइवेसी पर फोकस

मिलेगा यूनिक डिजाइन

6 June 2023

Aajtak.in

Apple ने लेटेस्ट iOS 17 को अनवील कर दिया है और इसके फीचर्स के बारे में भी बताया है. इस लेटेस्ट आईओएस का अपडेट iPhone SE 2nd generation या उससे लेटेस्ट आईफोन को मिलेगा. 

iOS 17 का अपडेट जल्द मिलेगा

यूजर्स कॉन्टैक्ट पोस्टर को कस्टमाइज कर सकेंगे. इसमें यूनिक विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा, जिसमें अपनी पसंद के फोटो या मेमोजी का इस्तेमाल कर पाएंगे. फॉन्ट कलर भी सिलेक्ट कर सकेंगे. 

मिलेंगे कस्टमाइजेशन फीचर्स 

iOS 17 में एक खास सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है, जिससे दोस्तों और रिश्तेदारों के पास ऑटोमैटिक चेकइन का मैसेज पहुंच जाएगा. इसमें लोकेशन और बैटरी पर्सेंटेज भी शामिल कर सकते हैं. 

चेकइन नोटिफिकेशन 

iOS 17 में मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए मौजूदा स्टिकर को अपडेट किया है. नए स्टिकर शामिल किए हैं. साथ ही Live Stickers, Emoji Stickers और Memoji Sticker को शामिल किया है. 

नया मैसेजिंग एक्सपीरियंस 

iOS 17 के अपडेट के बाद यूजर्स को प्राइवेसी कंट्रोल और कई एडवांस सेटिंग्स के ऑप्शन मिलेंगे. ऐप्पल प्राइवेसी प्रोटेक्शन को नेक्स्ट लेवल तक ले जाएगा.

सेटिंग को किया अपडेट 

iOS 17 में गेम चेजिंग तकनीक साबित हो सकती है. इसमें यूजर्स मैसेज में ऑडियो भी भेज सकेंगे, जो ऑटोमैटिक ट्रांस्क्राइब किया जा सकेगा. 

ट्रांस्क्रिप्टेड ऑडियो मैसेज 

ऐपल ने Name Drop फीचर जोड़ा है. इससे यूजर दूसरे आईफोन के करीब जाकर आसानी से कंटेंट शेयर कर सकेंगे. इस फीचर को यूज करने के लिए सिर्फ अपना फोन दूसरे पर्सन के फोन के करीब लाना होगा. 

Name Drop

अपकमिंग आईओएस में यूजर्स को अपग्रेड ऑटो करेक्ट फीचर मिलेगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स इंग्लिश की स्पेलिंग को ठीक कर सकेंगे. इससे मैसेज और टेक्स्ट को एरर फ्री बनाया जा सकेगा. 

अपग्रेड किया ऑटोकरेक्ट 

इसके अलावा गूगल सर्च को उस अकाउंट से कनेक्ट रखें और प्ले स्टोर के लिए भी इसका इस्तेमाल करें. आप इसकी मदद से मेल भी भेज सकते हैं. इससे आपका अकाउंट एक्टिव रहेगा और कंपनी इसे डिलीट नहीं करेगी.

स्टैंडबाय मोड भी मिलेगा