बड़े उलटफेर की तैयारी में Apple, iPhone 18 की जगह लेगा ये फोन

20 Aug 2025

Credit: ITG

ऐपल अपने फ्लैगशिप फोन्स को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च कर सकता है. इस बार कंपनी iPhone 17 सीरीज में चार फोन्स को लॉन्च कर सकती है.

अगले महीने होगा लॉन्च इवेंट 

Credit: ITG

हालांकि, iPhone 18 से जुड़ी लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं. इन रिपोर्ट्स की मानें, तो अगले साल ऐपल iPhone 18 को मेन इवेंट में लॉन्च नहीं करेगा.

आने लगी हैं लीक रिपोर्ट्स 

Credit: ITG

यानी कंपनी दो बड़े इवेंट्स करेगी, जिसमें स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. दो फोन्स वसंत में होने वाले इवेंट में लॉन्च होंगे, जबकि दूसरे सितंबर वाले इवेंट में लॉन्च होंगे.

दो बार में लॉन्च होंगे iPhones 

Credit: ITG

इसकी वजह फोल्डेबल iPhone को बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2026 में कंपनी अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी.

iPhone Fold होगा लॉन्च 

Credit: ITG

सितंबर 2026 में कंपनी पहले iPhone Fold के साथ ही iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को लॉन्च कर सकती है.

पहला फोल्ड iPhone आएगा

Credit: ITG

कयासों की मानें, तो iPhone Fold की कीमत 1800 से 2500 डॉलर के बीच हो सकती है. यानी ये ब्रांड का सबसे महंगा फोन होगा.

कितनी होगी कीमत? 

Credit: ITG

फोन क्रीज फ्री बुक स्टाइल डिजाइन के साथ आएगा, जिसकी मेन स्क्रीन 7.8-inch की होगी, जबकि कवर स्क्रीन 5.5-inch की होगी.

बुक स्टाइल में होगा फोल्ड 

Credit: ITG

ऐपल इस फोन में फेस ID को टच ID से रिप्लेस कर सकता है. फोन का सीधा मुकाबला Samsung और Huawei के फोन्स से होगा.

नहीं मिलेगी फेस ID

Credit: ITG

2026 में ऐपल अपने बजट फोन्स iPhone 17e और iPhone 18 को वसंत में लॉन्च करेगी, जबकि प्रीमियम और फोल्ड iPhones सितंबर में लॉन्च होंगे.

पहले लॉन्च होगा iPhone 18

Credit: ITG