20 Aug 2025
Credit: ITG
ऐपल अपने फ्लैगशिप फोन्स को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च कर सकता है. इस बार कंपनी iPhone 17 सीरीज में चार फोन्स को लॉन्च कर सकती है.
Credit: ITG
हालांकि, iPhone 18 से जुड़ी लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं. इन रिपोर्ट्स की मानें, तो अगले साल ऐपल iPhone 18 को मेन इवेंट में लॉन्च नहीं करेगा.
Credit: ITG
यानी कंपनी दो बड़े इवेंट्स करेगी, जिसमें स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. दो फोन्स वसंत में होने वाले इवेंट में लॉन्च होंगे, जबकि दूसरे सितंबर वाले इवेंट में लॉन्च होंगे.
Credit: ITG
इसकी वजह फोल्डेबल iPhone को बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2026 में कंपनी अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी.
Credit: ITG
सितंबर 2026 में कंपनी पहले iPhone Fold के साथ ही iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को लॉन्च कर सकती है.
Credit: ITG
कयासों की मानें, तो iPhone Fold की कीमत 1800 से 2500 डॉलर के बीच हो सकती है. यानी ये ब्रांड का सबसे महंगा फोन होगा.
Credit: ITG
फोन क्रीज फ्री बुक स्टाइल डिजाइन के साथ आएगा, जिसकी मेन स्क्रीन 7.8-inch की होगी, जबकि कवर स्क्रीन 5.5-inch की होगी.
Credit: ITG
ऐपल इस फोन में फेस ID को टच ID से रिप्लेस कर सकता है. फोन का सीधा मुकाबला Samsung और Huawei के फोन्स से होगा.
Credit: ITG
2026 में ऐपल अपने बजट फोन्स iPhone 17e और iPhone 18 को वसंत में लॉन्च करेगी, जबकि प्रीमियम और फोल्ड iPhones सितंबर में लॉन्च होंगे.
Credit: ITG