Apple भारत में खोलेगा नए स्टोर्स, Tim Cook ने किया कन्फर्म 

03 May 2025

Apple ने कन्फर्म कर दिया है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपने रिटेल स्टोर्स का विस्तार करेगी. फिलहाल कंपनी के दो स्टोर- नई दिल्ली और मुंबई में हैं. 

दो स्टोर मौजूद है 

जल्द ही ऐपल दूसरे स्टोर्स भी ओपन करेगा. ऐपल CEO टिम कुक ने क्वार्टरली अर्निंग कॉल्स में इस बारे में जानकारी दी है.

CEO ने किया कन्फर्म 

Tim Cook ने इस बैठक में बताया कि ऐपल इस साल के अंत तक भारत में नए रिटेल स्टोर खोलेगा. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया है कि कितने स्टोर खुलेंगे. 

इस साल के अंत तक खुलेगा 

बता दें कि कुछ वक्त पहले ही ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि ऐपल भारत में चार नए स्टोर्स खोल सकता है. ये स्टोर्स बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और नोएडा में हो सकते हैं. 

चार नए स्टोर खुल सकते हैं 

रिपोर्ट्स मानें, तो ऐपल शुरुआत में पुणे और नोएडा में स्टोर खोलेगा. कंपनी पुणे के कोपा मॉल और नोएडा के Mall of India में अपना नया स्टोर खोल सकती है.

कहां खुल सकते हैं स्टोर 

वहीं बेंगलुरु और मुंबई में स्टोर के लिए कंपनी अभी भी जगह खोज रही है. अगर रिपोर्ट्स सच सही होती है तो ये कंपनी का मुंबई में दूसरा स्टोर होगा. 

मुंबई में दो स्टोर होंगे 

ब्रांड ने पहला स्टोर Mumbai BKC में खोला है. वहीं दिल्ली के साकेत सलेक्ट सिटी मॉल में उनका दूसरा स्टोर है. दोनों स्टोर्स से कंपनी ने अच्छा रेवेन्यू जनरेट किया है.

अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर रहे स्टोर

कंपनी ने Apple BKC को 18 अप्रैल 2023 में ओपन किया था. वहीं दिल्ली में कंपनी का स्टोर 20 अप्रैल 2023 को ओपन हुआ था.

दो साल पहले हुए थे ओपन 

टिम कुक ने इस बैठक में ये भी कहा है कि जून क्वार्टर में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhones भारत में बने हुए होंगे.

भारत में बने iPhone होंगे सेल