23 Nov 2024
इंडोनेशिया ने iPhone 16 की बिक्री पर बैन है. ऐसे में ऐपल तमाम कोशिशें कर रहा है जिससे इंडोनेशिया में फोन पर लगे बैन को हटाया जा सके.
इसके लिए दिग्गज टेक कंपनी इंडोनेशिया में 10 करोड़ डॉलर (लगभग 844.36 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. ये निवेश लेटेस्ट प्रोडक्ट्स के लिए किया जाएगा.
Apple Watch Series 10 के साथ ही कंपनी दूसरे प्रोडक्ट्स की भी मैन्युफैक्चरिंग यहां करेगी. इंडोनेशिया ने कुछ वक्त पहले ही iPhone 16 को बैन किया है.
इंडोनेशिया ने ये बैन इसलिए लगाया क्योंकि ऐपल जरूरी शर्तों को पूरा नहीं कर रहा था. इंडोनेशिया में कई प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए उनमें 40 परसेंट लोकल पार्ट्स होने चाहिए.
इंडोनेशिया ने ये फैसला अपने देश की इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए लिया है, जिससे लोकल जॉब क्रिएट्स हो सकें.
इसके लिए कंपनियों को कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स बेचने होंगे, जिनके 40 परसेंट पार्ट्स लोकल है. इसके लिए कंपनियों को लोकली मैटेरियल्स को सोर्स करना होगा.
ऐपल ने इंडोनेशिया में पहले ही 9.4 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. हालांकि, इंडोनेशिया के हिसाब से ये निवेश पर्याप्त नहीं है.
इसके बाद iPhone 16 और दूसरे ऐपल के नए डिवाइसेस को इंडोनेशिया में बैन कर दिया गया. पुराने ऐपल डिवाइसेस पर कोई रोक नहीं लगाई गई.
इसके बाद ऐपल ने 1 करोड़ डॉलर निवेश करने का प्रपोजल दिया था, जिसे इंडोनेशिया की सरकार ने नकार दिया. अब कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी.