Chromebook को देगा टक्कर?
ऐपल ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रोडक्ट लाइन-अप को काफी बदल दिया है. कंपनी अपने लैपटॉप यानी मैकबुक के लिए इन-हाउस चिपसेट डेवलप कर रही है.
हाल में ही ऐपल ने Macbook Air M2 को 13-inch और 15-inch स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. कंपनी ने MacBook Air के जरिए सस्ते लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री की.
इन-हाउस चिपसेट और अफोर्डेबल मैकबुक एयर की वजह से कंपनी को लैपटॉप मार्केट में अच्छी बढ़त मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी बेहद सस्ते लैपटॉप लॉन्च कर सकती है.
Digitimes की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple एक लो-कॉस्ट मैकबुक सीरीज पर काम कर रही है. इस सीरीज का मुकाबला क्रोमबुक जैसे लैपटॉप्स से होगा.
क्रोमबुक को एजुकेशन इंडस्ट्री में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. कम कीमत और एंड्रॉयड जैसी फंक्शन होने की वजह से लोग इसे पसंद कर रहे हैं.
इसके पॉपुलर होने की एक बड़ी वजह इसकी कम कीमत भी है. इस बढ़ते सेगमेंट को देखते हुए ऐपल इस मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि अपकमिंग मैकबुक सीरीज मौजूदा MacBook Air और MacBook Pro सीरीज से काफी अलग होगी. हालांकि, सस्ते होने के बाद भी इसमें मेटल चेसिस मिलेगी.
कंपनी दूसरे एरिया में कटौती करके इसकी कीमत कम रखेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस लैपटॉप को 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है.
हालांकि, इस मैकबुक सीरीज की कीमत को कंपनी कम रखने की कोशिश करेगी. ऐपल ने सस्ते फोन के रूप में iPhone SE को लॉन्च जरूर किया, लेकिन ये सीरीज भी कोई बहुत सस्ती नहीं है.
अब सवाल आता है कि ऐपल की इस सीरीज की कीमत कितनी होगी. क्योंकि क्रोमबुक 15 से 20 हजार रुपये के बजट में पॉपुलर हैं, तो क्या ऐपल इस कीमत पर अपना प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. हमें इसकी उम्मीद कम है.