21 Aug 2025
Credit: Getty Image
iPhone 17 सीरीज की लॉन्च से पहले Apple ने भारत के लिए एक खास ऐलान किया है. कंपनी अपना तीसरा स्टोर बेंगलुरू में खोल रही है.
Credit: Getty Image
इससे पहले कंपनी मुंबई और दिल्ली में अपने स्टोर खोल चुकी है. कंपनी बेंगलुरू में Apple Hebbal को ओपन कर रहा है. ये स्टोर 2 सितंबर को ओपन होगा.
Credit: Getty Image
Apple BKC और Apple Saket के बाद ये कंपनी का भारत में तीसरा स्टोर होगा. इस स्टोर की ओपनिंग की ऐपल ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है.
Credit: Getty Image
ऐपल भारत में अपनी रिटेल मौजूदगी को बढ़ा रहा है. इसके तहत ही कंपनी अपना तीसरा स्टोर भारत में खोल रही है, जिससे बेंगलुरू के लोगों को इन-पर्सन एक्सपीरियंस मिलेगा.
Credit: Getty Image
ऐपल ने बताया, 'भारत के राष्ट्रीय पक्षी और गौरव के प्रतीक मोर से प्रेरित समृद्ध, जीवंत पंखों से सुसज्जित यह कलाकृति भारत में ऐपल के तीसरे स्टोर का जश्न मनाती है.'
Credit: Getty Image
तीसरा ऐपल स्टोर बेंगलुरू के फीनिक्स मॉल में खुल रहा है. दूसरे स्टोर्स की तरह ही इस स्टोर में भी आपको ऐपल स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव्स और अलग बिजनेस टीम मिलेगी.
Credit: Getty Image
Apple Hebbal स्टोर में पॉपुलर Today at Apple सीजन भी होगा, जहां एक्सपर्ट्स कस्टमर्स से इंटरैक्ट करेंगे. इसके लिए कस्टमर्स को रजिस्टर करना होगा.
Credit: ITG
ऐपल ने अपना पहला स्टोर मुंबई में अप्रैल 2023 में ओपन किया था. ये एक टू स्टोरेज बिल्डिंग है. इसके बाद कंपनी ने दिल्ली में अपना स्टोर खोला था.
Credit: ITG
यहां कंज्यूमर्स को iPhone, Macs, Apple Watch और दूसरे प्रोडक्ट्स की रेंज मिलेगी. साथ ही आप ट्रेड-इन जैसी सुविधाओं का भी फायदा उठा पाएंगे.
Credit: ITG