India Apple Store का महीने का किराया इतने लाख, जितने में आ जाएगा आलीशान मकान

By: Aajtak.in

Apple भारत में अपना आधिकारिक स्टोर खोल रहा है. कंपनी दो स्टोर ओपन कर रही है, जिसमें पहला मुंबई में होगा और दूसरा दिल्ली में खोला जाएगा.

कंपनी अपना पहला स्टोर मुंबई में 18 अप्रैल को ओपन कर रही है, जबकि दूसरा दिल्ली में 20 अप्रैल को ओपन होगा. मुंबई का स्टोर BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में है, जबकि दिल्ली स्टोर साकेट में है.

रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली और मुंबई के स्टोर का साइज अलग है, लेकिन दोनों का किराया लगभग बराबर है. दिल्ली में खुल रहे ऐपल स्टोर का किराया 40 लाख रुपये मंथली है.

दिल्ली में खुल रहे स्टोर का एरिया 8,417.38 स्कॉयर फीट है, जबकि मुंबई स्टोर 20,000 स्कॉयर फीट में तैयार हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली स्टोर की लीज 18 जुलाई 2022 को साइन हुई थी.

ये लीज अगले 10 साल के लिए है. इसके बाद ऐपल के पास ऑप्शन होगा कि वो लीज रिन्यू करना चाहता है या नहीं. हालांकि, इसके लिए कंपनी को 6 महीने पहले मॉल को इसकी जानकारी देनी होगी.

रिपोर्ट की मानें तो ऐपल मुंबई में 20 हजार स्कॉयर फीट के एरिया के लिए 42 लाख का रेंट दे रहा है. मुंबई स्टोर दिल्ली के मुकाबले काफी बड़ा है, लेकिन दोनों का किराया लगभग बराबर है.

भारत में भले ही आप किसी स्टोर से ऐपल के प्रोडक्ट्स खरीद रहे हों, लेकिन अभी तक कंपनी का आधिकारिक स्टोर नहीं खुला था. कंपनी ने साल 2020 में अपना ऑनलाइन स्टोर भारत में शुरू किया था.

अब कंपनी अपना ऑफलाइन स्टोर ओपन कर रही है. इस स्टोर पर आपको बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. यहां ना सिर्फ बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मौजूद होगा, बल्कि आप इन-हैंड फील भी ले सकेंगे.

दरअसल, किसी भी कंपनी को भारत में अपना स्टोर ओपन करने के लिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग करना बहुत जरूरी है. स्टोर के लिए कंपनी के पास 30 परसेंट मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स होने चाहिए.