By: Aajtak.in
Apple ने मुंबई और दिल्ली में अपना स्टोर हाल में ओपन किया है. मुंबई में खुला स्टोर कंपनी का पहला स्टोर है, जो भारत में ओपन हुआ है.
Apple Store BKC में 100 लोग काम करते हैं, लेकिन क्या आप इन लोगों की सैलरी के बारे में जानते हैं. एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक Apple Store के कर्मचारियों की सैलरी 1 लाख रुपये महीने है.
रिपोर्ट की मानें तो Apple इन कर्मचारियों को इंडस्ट्री से चार गुना ज्यादा सैलरी दे रहा है. ऐपल के दोनों स्टोर्स में लगभग 170 लोग काम करते हैं.
दूसरे ब्रांड्स के मुकाबले ऐपल इन कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी दे रही है. हालांकि, ऐपल स्टोर में काम करने वाले लोग हाई-क्वालिफिकेशन वाले हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने स्टोर में आईटी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स और कंप्यूटर ऐप्लिकेशन जैसी क्वालिफिकेशन वाले लोगों को हायर किया है.
मुंबई में खुला Apple Store लगभग 20 हजार स्कॉयर फीट में है. इस स्टोर के लिए कंपनी हर महीने 42 लाख रुपये रेंट दे रही है, जो तीन साल बाद बढ़ जाएगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल स्टोर के रेंट के अलावा कंपनी अपने रेवेन्यू का 2 परसेंट हिस्सा भी Jio World Drive मॉल से शेयर करेगी.
वहीं दिल्ली मॉल के लिए कंपनी 40 लाख रुपये मंथली रेंट दे रही है. हालांकि, ये स्टोर मुंबई से काफी छोटा है. स्टोर का एरिया लगभग 8417 स्कॉयर फीट है.