ऐपल स्टोर पर सस्ते में मिलेंगे iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स? जान लें ये हकीकत

ऐपल स्टोर पर सस्ते में मिलेंगे iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स? जान लें ये हकीकत

By: Aajtak.in

ऐपल ने आखिरकार भारत में अपना आधिकारिक स्टोर खोल दिया है. कंपनी ने दिल्ली और मुंबई में अपने स्टोर ओपन किए हैं. इन स्टोर्स को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

ऐपल के आधिकारिक स्टोर

कई लोगों को लग रहा है कि ऐपल का स्टोर ओपन होने से उन्हें भारत में iPhone या फिर दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स सस्ते में मिलेंगे. क्या सच में ऐसा हो सकता है?

सस्ते मिलेंगे iPhone? 

हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है. हां, ब्रांड कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर जरूर दे सकता है, जो Apple Store पर मिलेंगे.

क्या है सच? 

अगर आपको लग रहा है कि Apple Store से आपको सस्ते में फोन या मैकबुक मिलेगी, तो ऐसा नहीं होगा. इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट्स से समझ सकते हैं. यहां आपको कोई प्रोडक्ट सस्ता नहीं मिलता.

नहीं मिलेगा सस्ता

भारत में कंपनी ने साल 2020 में ऐपल का ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था. मगर आज भी आपको Apple Store के मुकाबले रिसेलर और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेहतर ऑफर मिल जाएगा.

रिसेलर पर मिलेगा बेहतर ऑफर

ऐसा ही Apple Store को लेकर भी है. यहां भी आपको आधिकारिक वेबसाइट वाले ही रेट और आधिकारिक ऑफर ही मिलेंगे.

ऑफिशियल रेट और ऑफर

कंपनी कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं देगी. वहीं दूसरी तरफ अगर आप रिसेलर से फोन खरीदते हैं, तो संभव है कि आपको कोई खास ऑफर मिल भी जाए.

रिसेलर दे सकता है ऑफर

आप सोच रहें होंगे कि फिर ऐपल स्टोर का फायदा क्या है? यहां पर आपको कंपनी के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स और पूरा पोर्टफोलियो मिल जाएगा.

क्या है स्टोर का फायदा? 

इसके अलावा कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स का भी फायदा मिल सकता है, लेकिन ऐसे ऑफर बहुत कम ही आते हैं. यहां आप प्रोडक्ट्स को इन-हैंड फील कर सकते हैं.

एक्सक्लूसिव ऑफर