Apple की सबसे बड़ी सेल शुरू, फ्री मिलेंगे महंगे बड्स 

03 Oct 2024

Apple Sale की शुरुआत गुरुवार से यानी 3 अक्तूबर से हो चुकी है. इस सेल के दौरान की कई ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं. 

Apple Sale शुरू

इस सेल में मैक्सिमम 10 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है. ऐसे में आप लेटेस्ट iPhone 16 को भी सस्ते में खरीद सकेंगे.

10 हजार तक की छूट 

Apple ने सेल पेज पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि iPhone 15 के साथ बंपर ऑफर मिल रहा है. इसके साथ फ्री में Beats Solo Buds मिलेंगे. इसकी कीमत 6,900 रुपये है. 

फ्री मिलेगा 7 हजार के बड्स

iPhone 15 के साथ Beats Solo Buds को मुफ्त में खरीदने का ऑफर सिर्फ 4 अक्तूबर तक है. 

कब तक है ऑफर 

इस दौरान आपको नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिल जाएगा. इसकी मदद से आप बिना ब्याज के किस्तों में पेमेंट कर सकेंगे. 

नो कॉस्ट EMI 

Apple प्लेटफॉर्म पर डेबिट कार्ड पर भी नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया गया है. इसका भी यूजर्स को फायदा मिलेगा.

डेबिट कार्ड पर नो कॉस्ट EMI 

Apple Sale के दौरान सिर्फ iPhone ही नहीं बल्कि कई और डिवाइस पर भी डिस्काउंट मिल रहे हैं. यहां आपको Airpods, Apple Watch और हेडफोन आदि भी सस्ते में मिलेंगे.

कई प्रोडक्ट पर डील 

Flipkart Big Billion Days Sale जारी है. इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स और डील मिल रही हैं. यहां iPhone 15 को भी अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे. 

Flipkart पर Sale

Amazon Great Indian Festival Sale भी जारी है. इस सेल के दौरान Apple iPhone समेत कई प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. 

Amazon पर सेल