Apple unsplash newITG 1745561128658

इन दो शहरों में खुलेंगे नए Apple Store, क्या है भारत में कंपनी का प्लान?

AT SVG latest 1

26 Apr 2025

Apple storeITG 1745561126672

ऐपल भारत में अपने दो नए स्टोर ओपन करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी ने इसके लिए दो लोकेशन को फाइनल कर दिया है. 

दो नए स्टोर खोलेगी कंपनी 

Apple Store MumbaiITG 1745561124670

कंपनी के नए स्टोर Noida और पुणे में होंगे. इससे पहले ऐपल दो स्टोर्स को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो दिल्ली और मुंबई में हैं.

कहां होंगे नए स्टोर्स 

Apple store getty image 7ITG 1745561122770

नोएडा में कंपनी DLF मॉल ऑफ इंडिया में अपना स्टोर ओपन करेगी. वहीं पुणे के कोपा मॉल में चौथा ऐपल स्टोर खुलेगा.

फाइनल कर ली है लोकेशन 

Apple store delhiITG 1745561120809

कंपनी इसके अतिरिक्त दो अन्य स्टोर भी खोलने की तैयारी में है. इसके साथ भारत में ऐपल स्टोर्स की संख्या 6 हो जाएगी.

दो अन्य स्टोर भी खुलेंगे 

Apple store delhi 11ITG 1745561118755

Financial Express की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने स्टोर्स के विस्तार के दूसरे चरण में लोकेशन्स को फाइनल कर लिया है. 

रिपोर्ट में दावा 

Apple store delhi 9ITG 1745561116647

नोएडा और पुणे की लोकेशन के अतिरिक्त iPhone निर्माता दो अन्य जगहों पर अपने स्टोर खोलने की प्लानिंग में है.

कुल 6 स्टोर खोलने का है प्लान

Apple store delhi 5ITG 1745561114730

हालांकि, इन जगहों के बारे में जानकारी नहीं है. कयास हैं कि कंपनी बेंगुलरु और मुंबई में अपने नए स्टोर्स को अगले चरण में खोलेगी.

कहां होंगे अगले स्टोर्स 

Apple Store BKC Inside 9ITG 1745561112584

भारत में कंपनी के दो ही स्टोर फिलहाल मौजूद हैं. एक स्टोर दिल्ली के Select Citywalk मॉल और दूसरे मुंबई के BKC में है. 

अभी दिल्ली और मुंबई में हैं स्टोर

Apple Store BKC 5ITG 1745561110776

दोनों स्टोर्स ने पहले साल में 800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया है. इसमें ऐपल साकेत स्टोर की हिस्सेदारी 60 फीसदी की है.

800 करोड़ का रेवेन्यू