Apple ने जारी किया नया अपडेट
बहुत से लोगों को लगता है कि iPhone ले लिया, तो उनकी सिक्योरिटी में कोई सेंधमारी नहीं कर सकता है. कंपनी भी कुछ ऐसे ही दावों के साथ अपना फोन बेचती है.
अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं, तो शायद आपको Pegasus याद नहीं होगा. Pegasus NSO ग्रुप द्वारा डेवलप किया गया एक स्पाइवेयर था, जिसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था.
इस स्पाइवेयर का इस्तेमाल दुनियाभर की कई सरकारों ने पत्रकारों, विपक्ष के लोगों और सामाजिक कल्याण से जुड़े लोगों की जासूसी के लिए किया था.
इस स्पाइवेयर के प्रभाव से iPhone भी नहीं बच पाया था. ऐसे ही एक और खतरे को देखते हुए Apple ने iOS 16.6.1 अपडेट जारी किया है.
दरअसल, Apple डिवाइसेस में एक नई खामी पाई गई थी, जिसकी वजह से NSO ग्रुप से जुड़ा एक स्पाइवेयर iPhone में एंट्री कर रहा था. इसकी जानकारी Citizen Lab ने दी है.
Citizen Lab ने बताया कि वाशिंगटन बेस्ड एक सिविल सोसाइटी ग्रुप के सदस्य के Apple डिवाइस को चेक करते हुए उन्हें ये खामी मिली, जिसका इस्तेमाल करके Pegasus को इंप्लांट किया गया था.
रिसर्चर ने बताया कि ये दिखाता है कि सिविल सोसाइटी एक बार फिर निशाने पर है और ये एक अर्ली वॉर्निंग है. हालांकि, लैब ने प्रभावित व्यक्ति या ऑर्गेनाइजेशन की जानकारी नहीं दी है.
इस खामी की वजह से iOS 16.6 पर काम कर रहे iPhone भी प्रभावित हो रहे हैं. ये स्पाइवेयर बिना यूजर इंटरैक्शन के फोन में एंट्री कर सकते हैं.
इसके बाद Apple ने एक नया अपडेट जारी किया है. अगर आपका फोन भी पुराने iOS पर काम कर रहा है, तो आपको लेटेस्ट iOS पर अपग्रेड कर लेना चाहिए.