Apple ने अपने एक प्रोडक्ट को सस्ता कर दिया है, जिसका नाम Apple 10th-gen iPad है. इस आईपैड में 10.9-inch Liquid Retina डिस्प्ले है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Apple 10th-gen iPad को जब बीते साल लॉन्च किया था, तब उसकी शुरुआती कीमत 44,900 रुपये और Wi-Fi + Cellular मॉडल्स की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये रखी थी.
10th-gen iPad की अब शुरुआती कीमत 39,900 रुपये है, जिसका मतलब है कि इसकी कीमत में 5000 रुपये की कटौती की है.
10th-gen iPad पर अभी एक इंस्टैंट कैशबैक भी मिल रहा है, जो 4000 रुपये का है. यह कैशबैक Apple के festive season sale का हिस्सा है. ऐसे में यूजर्स 35,900 रुपये तक में खरीद सकते हैं.
Apple ने iPad Pro, iPad Air or the 9th-gen iPad की कीमत में कटौती नहीं की है. ऐसे में 10th-gen iPad की शुरुआती कीमत और 9th-gen iPad की कीमत में सिर्फ 3 हजार रुपये का अंतर रह गया है.
Apple iPad 10th-gen में 10.9-inch Liquid Retina डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह पुराने मॉडल्स की तुलना में करीब 0.7 इंच बड़ी है. लेटेस्ट मॉडल ज्यादा ब्राइटर और शॉर्प डिजाइन के साथ आता है.
Apple iPad 10th-gen में A14 Bionic चिपसेट का यूज किया है, जो iPhone 12 लाइनअप में भी मौजूद है. यह अपने आप में एक पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर है.
A14 Bionic चिपसेट की बदौलत यूजर्स आसानी से डिमांडिंग टास्क जैसे वीडियो एडिटिंग, गेमिंग और मल्टी टास्क जैसे फीचर्स को कंप्लीट कर सकता है.
Apple iPad 10th-gen में 12MP का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें सेंटर स्टेज नाम का एक फीचर्स है, जो ऑटोमैटिक आपको सेंटर फ्रेम में रखता है, चाहें आप भले मूवमेंट कर रहे हों. 12MP का रियर कैमरा भी है.