Apple ने भारत से अमेरिका भेजे 600 टन iPhone, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप 

11 April 2025

Apple ने भारत से अमेरिका में 600 टन iPhones को ट्रांसपोर्ट करके सभी को हैरान कर दिया है. यह सभी हैंडसेट कार्गो प्लेन के जरिए भेजे गए. 

600 टन iPhones

Apple ने यह फैसला अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ को लागू होने से पहले लिया है. ये जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है.

टैरिफ से पहले किए इंपोर्ट

रॉयटर्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक भारतीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि मार्च से अब तक 100 टन क्षमता वाले लगभग 6 कार्गो जेट उड़ान भर चुके हैं, जिनमें से एक इस सप्ताह उड़ान भर चुका है, जब नए टैरिफ लागू हुए हैं. 

6 कार्गो प्लेन से भेजे iPhone

रॉयटर्स ने बताया कि एक iPhone 14 और उसके चार्जिंग केबल का पैक वजन लगभग 350 ग्राम आता है. इसका मतलब है कि 600 टन के कुल कार्गो में लगभग 15 लाख iPhone शामिल हैं.

15 लाख iPhone का अनुमान 

नए टैरिफ लागू होने की वजह से iPhones की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है, जिसका अंदाजा कई एक्सपर्ट लगा चुके हैं. 

कीमत बढ़ने का अनुमान

Apple कंपनी बढ़े टैरिफ के लागू होने से पहले से iPhones को अमेरिका में इंपोर्ट कर लिया. यह कंपनी की प्रोफिट रणनीति का हिस्सा है. 

नए टैरिफ से पहले का फैसला

जानकारी के लिए बता देते हैं कि कई एक्सपर्ट ने बताया है कि अमेरिका में iPhones की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है. 

अमेरिका में बढ़ सकती हैं कीमतें

दरअसल, Apple कई मुख्य पार्ट्स को चीन में तैयार करता है और वहां से ही इंपोर्ट करते हैं. अमेरिका ने चीन पर बड़ी संख्या में टैरिफ लगाया है, जिसकी वजह से अमेरिका को चीन से इंपोर्ट करना महंगा पड़ेगा. 

चीन करता है इंपोर्ट 

Apple iPhone दुनियाभर में पॉपुलर हैं. भारत में भी इसको काफी पसंद किया जाता है. नए टैरिफ नियम लागू होने के बाद कई एक्सपर्ट ने दावा किया है कि iPhones की कीमत में इजाफा हो सकता है. 

Apple iPhone पॉपुलर